28 C
Lucknow
Friday, February 7, 2025

केजरीवाल ने जारी किया घोषणा पत्र, कहा- हम करेंगे पीएम का सपना पूरा

kejriwal releases its manifesto for mcd election 2017

नई दिल्ली, एजेंसी। आज आम आदमी पार्टी ने अपना एमसीडी का घोषणा पत्र जारी क‌िया। इसमें उन्होंने न‌िम्न घोषणाएं की। उन्होंने अपने बात की शुरुआत स्वच्छता अभ‌ियान से की।

दस साल में बीजेपी दिल्ली की सफाई करने में नाकामयाब रही, दिल्ली भाजपा ने पीएम की पीठ पर छुरा भोंका। अब हम करेंगे स्वच्छ दिल्ली। पीएम का सपना पूरा। एक साल के अंदर दिल्ली को चमका देंगे। नालों, ‌नालियों की सफाई करेंगे, मच्छरों को भगाएंगे। दुनियाभर की बेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर साफ करेंगे दिल्ली। सफाई कर्मचारियों की तादाद भी बढ़ाएंगे। तीन साल में डेंगू और चिकनगुनिया से मुक्त करा देंगे। उससे पहले भी हो सकता है। नालों की सफाई कागजों में होती है लेकिन हम ‌वाकई में डिसिल्टिंग कराएंगे और 2019 तक लैंडफिल्स होंगे खत्म। कूड़ा हटाकर प्लेन लैंड बनाया जाएगा। एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त कराएंगे। नक्शा पास कराने में दो स्टेप उठाए हैं। 500 मीटर के रेसिडेंशियल घर के लिए आर्किटेक्ट से नक्शा पास करा सकेंगे। निगम आने की जरूरत नहीं।

जिन लोगों ने नक्शे से अलग घर बनाया उन्हें भी कंपोज‌िशन स्कीम का लाभ मिलेगा। जितने किस्म के सर्टिफिकेट व लाइसेंस हैं उन्हें ऑनलाइन कर देंगे। इसलिए करप्शन में आएगी कमी। केंद्र में 67 प्रतति निगम में हाउस टैक्स खत्म कर देंगे। ठेके, पार्किंग, होर्डिंग माफिया को खत्म करेंगे। सफाई कर्माचारियों कई तरह की सुविधाएं दी जाएंगी, उन्हें पक्का किया जाएगा, सात तारीख को उनकी सेलरी उनके एकाउंट में पहुंच जाएगी, स्वास्थ बीमा की सुविधा दी जाएगी, कैशलेस कार्ड दिया जाएगा, उनके बच्चियों के लिए एक एफडी कराई जाएगी। एमसीडी स्कूलों में नर्सरी और केजी शुरू की जाएगी, शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें