28 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

केजरी को EC की चुनौती, आकर जांच लो EVM



नई दिल्ली।इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर केजरीवाल के आरोपों के जवाब में चुनाव आयोग ने पलटकर उन्हें ही चुनौती दे डाली है। इलेक्शन कमिशन (EC) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि वह आएं और साबित करें कि मशीनों के साथ छेड़छाड़ की गई है।

EC ने कहा कि हमने डेमो (EVM से छेड़छाड़) के लिए टेक्नक्रैट, वैज्ञानिक और राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को बुलाया है। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल भी इसमें आमंत्रित हैं। जानकारी के मुताबिक EVM बनाने वाली कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के विशेषज्ञ इंजिनियर भी मौजूद रहेंगे। मशीन की जांच के दौरान राजनेता वहां पर मौजूद इंजिनियर्स से सवाल भी पूछ सकेंगे।

हालांकि, आयोग की इस चुनौती का जवाब देने की जगह अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को फिर एक ट्वीट कर दिया। इसमें उन्होंने पुरानी बात दोहराते हुए कहा कि BJP को छोड़कर सभी राजनैतिक दल और भारत की जनता बैलट पेपर से चुनाव चाहती है। फिर भी चुनाव आयोग EVM से चुनाव कराने पर क्यों अड़ा हुआ है? केजरीवाल MCD चुनाव में बैलेट पेपर के इस्तेमाल की मांग कर रहे हैं।

इससे पहले केजरीवाल ने आयोग को चुनौती देते हुए कहा था कि 72 घंटों के लिए EVM उनके हवाले कर दी जाए, वह बता देंगे कि मशीन के साथ छेड़छाड़ कैसे की जाती है। आयोग ने केजरीवाल की इसी चुनौती के जवाब में उन्हें यह आमंत्रण भेजा है।

आयोग ने यह भी कहा कि EVM से छेड़छाड़ के ऐसे ही आरोप 2009 के आम चुनाव के बाद भी लगाए गए थे लेकिन जब आरोप लगाने वालों को चुनौती दी गई तो वे भी खाली हाथ लौट गए थे। गौरतलब है कि 2009 में मिली हार के बाद BJP नेता लालकृष्ण आडवाणी सहित कुछ और नेताओं ने भी कांग्रेस पर EVM से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था।

गौरतलब है कि केजरीवाल के आरोपों के जवाब में चुनाव आयोग ने हाल ही में यह बयान जारी किया था कि मशीनों में कुछ भी गड़बड़ नहीं है और केजरीवाल को EVM को दोषी ठहराने की जगह अपनी पार्टी की हार की समीक्षा करनी चाहिए। आम आदमी पार्टी के अलावा BSP चीफ मायावती और कांग्रेस के नेता भी EVM से छेड़छाड़ के आरोप लगा रहे हैं।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें