लंदन| टेलीविजन जगत की लोकप्रिय कलाकार केटी प्राइस बच्चा गोद लेने की योजना बना रही हैं। वह छठे बच्चे को घर लाने की तैयारी में हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट कॉ डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, 38 वर्षीया केटी के उनके पिछले संबंधों के साथियों से पांच बच्चे हैं।
पिछले संबंधों के साथियों से केटी के तीन बच्चे हार्वी (14), जूनियर (11) और प्रिंसेस (9) हैं। वहीं, उनके पूर्व पति केरान हेलर से दो बच्चे जेट (3) और बनी (2) हैं।
यह भी पढ़ें; बेफिक्रे रणवीर अब करेंगे ‘कोल्डप्ले’ के साथ परफॉर्म
केटी का कहना है कि वह अपने शरीर के अब आराम देना चाहती हैं और इसीलिए, उन्होंने गोद लेने की सोची है और इसी से वह अपने छठे बच्चे का स्वागत करेंगी।
फेसबुक से लाइव बातचीत में केटी ने कहा, “मैंने बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है। आपको इसमें सब कुछ कानूनी तौर पर करनी होती हैं।”
केटी ने कहा कि वह बच्चों को गोद देने वाली एजेंसी के साथ इंटरव्यू का इंतजार कर रही हैं। केटी को एक अन्य बच्चे को घर में लाने के लिए आलोचनाओं की परवाह नहीं है।