केतवः पुलिस द्वारा दो बदमाश गिरफ्तार।दोनो 25000-25000 के इनामी बदमाश।
उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के भरथना थाना क्षेत्र में तुरैया नहर पुल के पास पुलिस की जबरदस्त मुठभेड़ में 25000,25000 के इनामी दो बदमाशो को गोली लगने के बाद गिरफ्तार किये गये मामले मे एक बात साफ हुई है कि संभवता इस गैंग के लुटेरे बदंूक और राइफल लूट कर किराये पर उठाने का भी काम करते है । पुलिस इसी मुददे की छानबीन मे गहनता से जुटी हुई है ।
इटावा के एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी में आज यहाँ बताया कि प्रारंभिक तौर पर अभी तक की पडताल मे यह बात सामने आई है कि राइफल और बंदूक लूटने वाले गैंग के सदस्य सभंवता इन हथियारो को किसी वारदातो को अंजाम देने के लिए लूटे गये हथियारो को किराये पर भी उठाते है क्यो कि वारदात के दौरान हथियार के पकडे जाने या फिर उसके गिर जाने पर किसी भी तरह का कोई खतरा नही रहता है ।
उन्होने बताया कि पुलिस का वाहन चैकिंग अभियान पूरे जिले भर मे चलाया जा रहा है कि इस अभियान के बीच कुछ संदिग्धो के अवैध असलाहो के लेकर मोटर साइकिल से किसी बडी वारदात को अंजाम दिये जाने की खबर सैफई इंस्पेक्टर को मिली जिस पर उन्होने इन बदमाशो को रोकने का प्रयास किया । बदमाशो की घेराबंदी की गई । इसी बीच बदमाश सैफई इलाके से भागते हुए भरथना इलाके के तुरैया नहर पुल के पास तक जा पहुंचे जहॉ पर बदमाशो की ओर से पुलिस की घेराबंदी पर फायरिंग करना शुरू कर दिया नतीजे के तौर पर मौके पर मौजूद पुलिस बल की ओर से फायरिंग की गई नतीजे के तौर पर कई चक्र गोलियो को चलाये जाने से पुलिस और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो गई ।
उन्होने बताया कि गोली लगने से घायल हुए बदमाश शिवनाथ और अवशेष को पुलिस ने अपनी हिरासत मे लेकर इलाज के लिए मुख्यालय ले आये जब दोनो घायल बदमाशो से पूछताछ के बाद पता चला कि एक अन्य बदमाश जितेंद्र उर्फ मोटा मौके ए वारदात पर रात के अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से फरार हो गए है । गोली लगने के बाद मौके ए वारदात से गिरफतार किये गये दोनो बदमाशो के उपर उनको जिंदा या मुर्दा पकडने के लिए 25000,25000 का इनाम उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से घोषित किया गया है ।
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से बरामद हुई डीबीबीएल गन को 16 अप्रैल को इन्दरगढ व बेलाहार के बीच समथर बम्बा की सडक पर दिन में 2 मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों से गिरफ्तार बदमाशों तथा उनके भागे साथी ने मारपीट कर लूटी थी ।
गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से बरामद 315 बोर फैक्ट्री मेड लाइसेंसी रायफल 16 अप्रैल की रात्रि को नगला बिहारी सडक से एक गन मैन से गिरफ्तार बदमाशों तथा उनके भागे साथी ने मारपीट कर लूटी थी। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से बरामद हुआ मोबाइल पिछले साल 6 अगस्त की रात्रि को एक्सप्रेस पर ग्राम बलभद्र के सामने से स्कॉपियो सवार व्यक्तियों से नगदी व मोबाइल फोन लूट लिये थे ।
गिरफतार किये गये शिव प्रताप उर्फ शिवा पुत्र रामबाबू सिंह नि0 ग्राम नगरिया सरावा भरथना और अभिषेक यादव उर्फ अवशेष पुत्र अजय सिंह उर्फ जाहर सिंह नि0 कुरावा उम्मेद थाना बिधूना जनपद औरैया है जब कि इनका एक साथी जितेन्द्र ंिसंह पुत्र सुरेशचन्द्र यादव नि0 बंसियापुरा थाना भरथना फरार हो गया है । पकडे गये बदमाशो के कब्जे से एक 315 बोर फैक्ट्री मेड लाइसेंसी रायफल नं0 ऐबी 060699,5 जिन्दा व 3 खोखा कारतूस 315 बोर,एक 12 बोर डीबीबीएल फैक्ट्री मेड लाइसेंसी नं0 77315,7 जिन्दा व 6 खोखा कारतूस 12 बोर,1 मोटर साइकिल,1 मोबाइल सैमसंग और 4500 नगद बरामद किये गये है ।