सीतापुर- अनूप पाण्डेय, सनोज मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के सिधौली । केबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी द्वारा जनपद के पत्रकारों से अभद्र भाषा का प्रयोग करने से पूरा पत्रकार जगत आक्रोशित है । जिसके चलते शुक्रवार को सिथौली तहसील के पत्रकारों ने मंत्री पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपकर मंत्री जोशी को जिले के प्रभार से मुक्त किये जाने की मांग की । विदित रहे वीते दिनों जिला योजना समिति के बैठक के दौरान कबरेज करने गए पत्रकारों से बदसलूकी करते हुए दिमाग खराब हो गया है जैसे अपमान जनक शब्दो का प्रयोग किया जिससे समस्त पत्रकार आक्रोशित है वरिष्ठ पत्रकार अनुराग आग्नेय ने कहा कि यदि मंत्री जी द्वारा आयोजित बैठक में पत्रकार आमंत्रित नही थे तो उन्हें शिष्टता पूर्वक बताया जा सकता था वही उपेंद्र त्रिपाठी ने कहा कहा प्रभारी मंत्री द्वारा पत्रकारों के साथ किया गया अभद्र व्यवहार अशोभनीय है इस अवसर पर अंशु तिवारी मदनपाल सिंह आसिफ मुशीर सन्तोष दीक्षित एस के शुक्ल वायुनायक कश्यप उमेश बाजपेई जियाउल ,दीपू बाजपेई, रोमेश शर्मा सहित सभी पत्रकार गण उपस्थित रहे ।