केरल की मालापुरम लोकसभा की सीट के लिए अाज उपचुनाव हो रहा है। इसके लिए सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें देखी जा रही हैं। यह मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। यह सीट सांसद ई अहमद के निधन के बाद रिक्त हुई थी। उनकी मौत 1 फरवरी को हार्ट अटैक आने से हुई थी। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने यह सीट करीब दो लाख मतों से जीती थी।
इस सीट पर हो रहे मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने यहां पर करीब 1175 मतदान केंद्र बनाए हैं। आज करीब 13,12,693 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चुनाव में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के महासचिव पीके कुन्हालीकुट्टी और डीवाईएफआई के जिला अध्यक्ष एमबी फैसल के बीच सीधी टक्कर है। भाजपा ने इस सीट से एन श्रीपृकाश को मैदान में उतारा है।
इस लोकसभा सीट के अंतर्गत सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं जिसके करीब 13,12,693 मतदाता आज अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें से 6,56,470 महिला मतदाता और 6,56,273 पुरुष मतदाता हैं। इसमें भी मालापुरम विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 1,95,135 मतदाता हैं। इसके बाद पेरिनथ्लामन्ना विधानसभा सीट में 1,95,135 मतदाता, मंकडा विधानसभा क्षेत्र में 1,93,911, मंजेरी विधानसभा में 1,90,441 मतदाता, कोनडोट्टी विधानसभा क्षेत्र में 1,88,339 मतदाता, वेलीकुन्न्ाु विधानसभा क्षेत्र में 1,82,434 मतदाता और वेंगारा विधानसभा क्षेत्र में 1,68,475 मतदाता हैं।