नई दिल्ली, एजेंसी।केरल में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। कम्युनिस्ट शासित केरल में जारी राजनीतिक हिंसा की कड़ी के तहत नई वारदात में आनंद अनंथू नामक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई।रविवार को दिनदहाड़े हुई यह हत्या दोपहर करीब 1 बजकर 30 मिनट पर हुई, जब आरएसएस कार्यकर्ता अनंथू अपनी बाइक से कहीं जा रहे थे। उसी वक्त कार सवार अपराधियों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और फिर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।हमले के बाद घायल पड़े अनंथू को फौरन हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। हिंसा की भेंट चढ़ा अनंथू, सीपीएम वर्कर फाजिल के मर्डर का दूसरा आरोपी था। मामले में पहले आरोपी की अगस्त में हत्या हो गई थी।