लखनऊ, एजेंसी । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब छठे और सातवें चरण के चुनाव होने बाकी हैं, जिसके तहत सभी दल चुनाव प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार 2 मार्च को प्रदेश के 4 जिलों के दौरे पर जायेंगे। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य 7 जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
पहली जनसभा:
भाजपा यूपी प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य गुरुवार को प्रदेश के 4 जिलों के दौरे पर हैं। इस दौरान केशव प्रसाद मौर्य 7 विधानसभाओं में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की पहली जनसभा सहतवार, बांसडीह बलिया में 11.30 बजे आयोजित की गयी है।
दूसरी जनसभा:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की दूसरी जनसभा रतसर, फेफना बलिया में 12.20 बजे आयोजित की गयी है।
तीसरी जनसभा:
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की तीसरी जनसभा कैम्पियरगंज गोरखपुर में 1.20 बजे आयोजित की गयी है।
चौथी जनसभा:
केशव प्रसाद मौर्य की चौथी जनसभा चिल्लूपार, गोरखपुर में 2.20 बजे आयोजित की गयी है।
पांचवीं जनसभा:
केशव प्रसाद मौर्य की पांचवीं जनसभा खुटहन शाहगंज जौनपुर में 3.40 बजे आयोजित की गयी है।
छठी जनसभा:
केशव प्रसाद मौर्य की छठी जनसभा पिंडरा वाराणसी में 5.30 बजे आयोजित की गयी है।
सातवीं जनसभा:
केशव प्रसाद मौर्य की सातवीं जनसभा रोहनिया वाराणसी में 6.30 बजे आयोजित की गयी है।