जहँगीरबाद /सीतापुर:मेराज अख्तर-NOI।
थाना सदरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जहँगिराबाद मे आज शाम को देश मे हुये बलात्कार व हत्या के विरोध मे शांति मार्च निकाला गया । जिसमे गावँ के सम्भ्रान्त व्यक्ति उपस्थित हुये ।
देश और प्रदेश मे भाजपा सरकार है और सरकार का नारा बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का था । लेकिन स्थिति ये है की आज उन्ही की सरकार के एक विधायक पर एक महिला के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया है वहीँ पर जम्मूकश्मीर मे भी एक आठ वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार कर के उसकी हत्या कर दी गई ।
इन्हीं घटनाओ के विरोध मे लोगोँ ने जहाँगीराबाद के गाँधी मंडल से हांथो मे बेटियों को इंसाफ डो बलात्कारियों को फांसी डो के बेनर लिये हुये रेऊसा रोड ईदगाह होते हुये एक कैन्डेल मार्च निकाला जो गाँधी मंडल पर ही समाप्त हुआ ।
इस कैन्डेल मार्च मे मेराज अख्तर विनोद सोनी फिरोज खान राजेश कुमार राकेश कुमार नंद मो सईद रयीस अहमद मो यूनुस फुर्कान इत्यादि उपस्थित हुये ।