नई दिल्ली, एजेंसी | कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के मजीठा में अकाली सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। उन्होंने चुनावी रैली को संबोधित किया और अकाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पांच नदियों का पानी पूरे देश को शक्ति देता था। बादल किसान को खुशी देते हैं, लेकिन पंजाब के बादलों ने जनता को कुछ नहीं दिया।
उन्होंने कहा कि पंजाब में ड्रग्स की एक बड़ी समस्या है। 70 फीसदी युवा नशे के शिकार हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ड्रग्स की लड़ाई जीतकर दिखाएगी यहां तक की कहीं जाना भी हो तो बादलों की बस में आपको जाना होगा। कहीं भी चले जाओ बादल टैक्स देना ही पड़ेगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वार करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम भ्रष्टाचार से लड़ाई की बात करते हैं तो वह पंजाब में अकालियों के साथ कैसे खड़े हो जाते हैं। उन्होंने कांग्रेस की तरफ से पंजाब मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नाम की घोषणा की। बादल सरकार पर बरसते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बादलों ने पंजाब में अंधेरा कर दिया है। मजीठा के बाद राहुल गांधी तलवंडी साबो और बठिंडा ग्रामीण क्षेत्र में भी रैली को संबोधित करेंगे।