सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकासखंड कसमंडा कमलापुर के अंर्तगत कैप्टन मनोज पांडेय की जन्मभूमि रूढा में सँमर्द्धि फाउंडेसन द्वारा उनके शहीद दिवस के अवसर पर सँमर्द्धि फाउंडेसन के द्वारा कार्यक्रम किया गया इस अवशर पर मुख्य अतिथि के रूप में धर्मेंद्र सिंह ने कैप्टन मनोज पांडेय की प्रतिमा पर मालार्पण किया कैप्टन मनोज पांडेय के चाचा कौशल किशोर पांडेय का नन्ही समाज सेविका आयुषी तिवारी द्रारा माला पहनाकर सम्मान किया गया और संस्था की चेयरपर्सन द्रारा अंगवस्त्र और फल दिए गए बच्चो को स्कूल जाने के लिए प्रेरित करते हुए बच्चों को स्कूल बैग दिए गए और इस अवसर पर कैप्टन मनोज पाण्डेय के पार्क में संस्था द्वारा बृक्षारोपण भी किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान राधेश्याम मिश्रा ,सत्य प्रकाश सिंह इस अवशर पर संस्था के सचिव आयुष तिवारी ने कैप्टन मनोज के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए बच्चों से उनके जीवन से सीखें मनोज पांडेय ने न सिर्फ कमलापुर का ही नही वरन पूरे देश मे कमलापुर का नाम रोशन कर दिया आजके युवाओ के लिए प्रेरणा लेनी चाहिये इस अवसर पर शुशील सिंह ,रहीश, के के मिश्रा, महेंद्र मिश्रा, पुनीत मिश्रा तेजस्व बाजपेई