28 C
Lucknow
Sunday, January 19, 2025

कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की तलाश में ताबड़तोड़ छापे, देखें तस्वीरें…

raid for gayatri prajapati in uttar pradesh

नई दिल्ली, एजेंसी । गैंगरेप के आरोपी कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की तलाश में यूपी के कई शहरों में ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। शनिवार को कानपुर, बांदा, चित्रकूट, जालौन पुलिस ने गायत्री के करीबियों के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी। बिठूर पुलिस ने एक नामी गिरामी कारोबारी के फार्म हाउस और कत्था फैक्ट्री में छापा मारा।

चप्पा-चप्पा खंगाला

गायत्री प्रजापति की तलाश में कानपुर पुलिस बिठूर की एक कत्था फैक्ट्री पहुंची। फैक्ट्री परिसरों का चप्पा-चप्पा खंगाला लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने गायत्री के करीबी दो और लोगों के यहां छापेमारी की। गायत्री प्रजापति और उनके साथियों पर चित्रकूट की एक महिला ने गैंगरेप और यौन शोषण का आरोप लगाया था।

फैक्ट्री में गायत्री के छिपे होने की सूचना मिली

शनिवार कोे एडीजी कानून-व्यवस्था दलजीत चौधरी को मंधना-बिठूर रोड स्थित तिरंगा कंपनी के फार्म हाउस और इसी क्षेत्र की हरिओम ग्रामोद्योग कत्था फैक्ट्री में गायत्री के छिपे होने की सूचना मिली तो एडीजी ने एसएसपी को छापेमारी के निर्देश दिए। फिर कल्याणपुर सीओ संजीव दीक्षित सीओ चौबेपुर, बिठूर, कल्याणपुर और पनकी थाने की फोर्स ने तिरंगा कंपनी के फार्म हाउस और कत्था फैक्ट्री में छापा मारा।

कर्मचारियों से भी पूछताछ

अंडरग्राउंड, ऊपर और नीचे बने कमरों के साथ पूरे परिसर का चप्पा-चप्पा खंगाला, लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। कई लोगों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी देखी गई। कई कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। इधर, एसएसपी आकाश कुलहरि ने छापेमारी के मामले में कुछ भी बताने से इनकार किया।

कई बालू कारोबारी मंत्री के नजदीकी

raid for gayatri prajapati in uttar pradesh

चित्रकूट की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की गिरफ्तारी को हाथ-पैर मार रही पुलिस बुंदेलखंड के कई धावा बोल सकती है। यहां मंत्री के काफी नजदीकी और भरोसेमंद लोग हैं। इनमें कई बालू कारोबार से जुड़े हैं। यहां की पुलिस ने भी इस संभावना से इनकार नहीं किया है।

खदानों से लेकर सिंडीकेट के ठेके चहेतों ने हथियाए

प्रजापति मौजूदा में प्रदेश के परिवहन मंत्री हैं। इसके पहले वह खनिज मंत्री थे। तभी उनके संपर्क में बुंदेलखंड और खासकर बांदा के कई लोग आ गए थे। बाद में उनसे नजदीकियां काफी घनिष्ठ हो गईं। खदानों से लेकर सिंडीकेट तक के ठेके इन्हीं चहेतों ने मंत्री से हथियाए।अदालत के आदेश पर मंत्री गायत्री प्रजापति के विरुद्ध दर्ज हुए रेप केस के बाद पुलिस तेजी से तलाश कर रही है।

जालौन में भी दो टीमों ने छापे मारे

raid for gayatri prajapati in uttar pradesh

प्रदेश पुलिस ने गायत्री समेत सात अन्य आरोपियों को दबोचने के लिए छह टीमेंं गठित की हैं। बालू के गढ़ जालौन में भी दो टीमों ने छापे मारे। ऐसे में यह संभावना व्यक्त की जा रही है कि चित्रकूटधाम मंडल और खासकर बांदा में भी पुलिस दबिश दे सकती है। गायत्री प्रजापति के चहेतों में यहां काफी अंदरूनी खलबली है। उनके मकानों और गांवों तथा कृषि फार्मों आदि में पुलिस के छापे का खतरा मंडरा रहा है।

प्रदेश स्तर से पुलिस टीम बनी

पुलिस उपाधीक्षक (बांदा नगर) डॉ.राकेश मिश्रा का कहना है कि गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश स्तर से ही पुलिस की टीम बनी है। वह टीम कोई सुराग मिलने पर जरूर यहां आ सकती है। उस टीम को यहां की पुलिस का सूचना देना भी जरूरी नहीं है। फिलहाल उनकी जानकारी में ऐसी कोई सूचना नहीं है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें