नई दिल्ली, एजेंसी । उत्तर प्रदेश में भले ही भाजपा चुनाव जीतकर सरकार बनाने की तैयारी कर रही हो लेकिन कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नाहिद हसन ने चुनाव जीत लिया है।
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा की उम्मीदवार हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को करीब 21 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया है। यूपी में लहरा रहा भाजपा का परचम बता दें कि यूपी में चल रही मतगणना के रुझानों के अनुसार भाजपा करीब 300 सीटों पर आगे चल रही है। सपा-कांग्रेस का गठबंधन सैकड़े को नहीं छू पाया है।
वहीं बसपा का भी सूपड़ा साफ होता दिख रहा है। भाजपा कार्यकर्ता यूपी भर में ढ़ोल नगाड़े पीट कर ख़ुशी का इज़हार कर रहे हैं। कार्यकर्ता केसरिया होली मनाने के लिए तैयार हैं। भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता सुबह से ही लड्डू और मिठाई एक दूसरे को खिलाकर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं। भले ही वोटों की गिनती हो रही हो लेकिन अब यह सवाल सबके मन में कौंध रहा है कि यूपी का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? यूपी में सीएम पद के लिए कई नामों की चर्चा तेज हो गई है। इनमें केशव प्रसाद मौर्या का नाम कार्यकर्ता आगे मान रहे हैं।
केशव प्रसाद मौर्या ने अपने बयान में कहा कि मोदी की लहर का असर दिख रहा है। उन्होंने दावा किया है कि 2019 में भी मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनायेंगे। भाजपाई अभी से होली और दीवाली एक साथ मनाने लगे हैं। बीजेपी कार्यकर्ता अभी से जश्न मना रहे हैं।
जीते हुए प्रत्याशी: नोएडा: भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह जीते, सहारनपुर: देवबंद से भाजपा प्रत्याशी ब्रजेश जीते हमीरपुर: राठ विधानसभा से प्रत्याशी मनीषा अनुरागी विजयी, बसपा प्रत्याशी अनिल कुमार अहिरवार को भारी मतों से हराया गोंडा: मनकापुर से भाजपा के रामपती शास्त्री विजयी अमरोहा: धनौरा से बीजेपी प्रत्याशी राजीव तरारा 102600 मतों के साथ हुए विजयी सहारनपुर: नकुड विधानसभा से बीजेपी के धर्म सिंह सैनी चुनाव जीते, इमरान मसूद चुनाव हारे सितारगंज: से बीजेपी प्रत्याशी सौरभ बहुगुणा जीते वाराणसी सेवापुर: सेवापुरी से अपना दल बीजेपी प्रत्याशी नील रतन पटेल विजयी, बसपा प्रत्याशी महेंद्र पांडेय दूसरे नंबर पर। महाराजगंज: नौतनवा से निर्दलीय प्रत्याशी अमनमणि त्रिपाठी जीते।