दीपक ठाकुर:NOI।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का एटीएम में कैश किल्लत पर बड़ा बयान सामने आया है। उनका कहना है कि यह समस्या अंतरराष्ट्रीय साजिश है जो रुपया खत्म हो गया है अखिलेश ने केंद्र सरकार पर शंका ज़ाहिर करते हुए कहा कि ये भी देखना होगा कि कही केंद्र के इशारे पर जमाखोरी तो नहीं हो रही है अगर जमाखोरी हो रही तो सरकार क्या कर रही है।
अखिलेश यादव ने कहा कैश जो लोगो की आवश्यकता है अगर कैश नहीं होगा तो व्यापार पूरी तरह से ठप हो जाएगा। अर्थव्यवस्था पूरी तरह से भारत की ठप हो जाएगी ।सबसे ज्यादा इस समस्या का गरीब को नुकसान होगा। इसकी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार की है इन्होंने नोट भी ज्यादा छपवाएं हैं तब भी एटीएम में कैश ना होने की समस्या लगातार बनी हुई है।
उन्होंने कहा यह देश की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है। रुपए की जमाखोरी अगर कोई कर रहा है तो उसकी भी जांच होनी चाहिए ये सरकार की जिम्मेदारी है कहीं ऐसा तो नहीं है कि सरकार के इशारे में जमाखोरी हो रही है इस पूरे मामले पर जांच होनी चाहिए और मुझे ऐसा लगता है कि इसमे अंतरराष्ट्रीय साजिश है।
आपको याद ही होगा कि नोटबन्दी से आम आदमी को हो रही दिक्कत पर भी अखिलेश ने सरकार को आड़े हाथों लिया था और लोगो को मदद का भोरोसा ढ़िये जाने की भी बात कही थी अब कैश की दिक्कत ने उनके लफ़्ज़ों में और जान फूंक दी है ऐसा उनके आये इस बयान से साफ नजर आ रहा है।