*इटावा:-* आये दिन विवादों का केंद्र रहने वाला शिव नारायण इण्टर कॉलेज आज फिर सुर्खियों में है।
ताज़ा मामला 2 घंटे पूर्व का है जब शिवनारायण इण्टर कॉलेज के अध्यापक आदित्य कुमार पोरवाल विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा से छुट्टी मांगने गए।
फिर क्या प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा ने आव देखा न ताव,अभद्र भाषा के साथ गाली गलौज करते हुए अध्यापक पर जमकर टूट पड़े, जब गाली देने से भी दिल न भरा तो अध्यापक पर हाथ उठा दिया व धक्का मुक्की करने लगे।
मामले को गर्माता देख सभी साथी अध्यापकों ने दोनों को अलग किया ,तब कहीं जाकर झगड़ा शांत हुआ।
एक अर्द्ध सरकारी स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार वर्मा की इस गुंडागर्दी से सभी अध्यापकों के मन मे भय व्याप्त हो गया है।
अब सवाल ये उठता है कि अगर विद्यालय का मुखिया ही अभद्र भाषा व गाली गलौज का प्रयोग करेगा तो फिर शिक्षा के मंदिर में पढ़ने वाले छात्रों पर इसका क्या असर पड़ेगा।