नई दिल्ली, एजेंसी । मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नए दिशा निर्देशों के आधार पर अब डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट में छात्रों के फोटो के साथ-साथ अब आधार नंबर भी लिखा होगा।
एचआरडी मिनिस्ट्री की मंजूरी के बाद यूजीसी के चेयरमैन जसपाल सिंह संधू ने देशभर की यूनिवर्सिटी के कुलपतियों को इस बाबत दिशा निर्देश जारी कर दिया है। यूजीसी ने विश्वविद्यालयों को दिए दिशानिर्देश में ये बताया है कि यूनिवर्सिटी अब डिग्री या डिप्लोमा सर्टिफिकेट में सुरक्षा तकनीकों के साथ-साथ छात्रों के फोटोग्राफ और आधार नंबर भी जोड़ें।
आगे की पढ़ाई के लिए दाखिले और नौकरियों में इसी आधार नंबर और फोटो के माध्यम से सर्टिफिकेट या डिग्री की जांच होगी। आगामी सत्र से विश्वविद्यालयों में नया नियम लागू होगा। शुरुआत में ये नियम उच्च शिक्षण संस्थानों में ही लागू होगा जिसे बाद में स्कूलों में भी लागू किया जाएगा।
इस नए नियम के लागू होने के बाद से सभी को फायदा होगा, जिससे कि सर्टिफिकेट की अलग से सत्यापन की जरूरत नहीं होगी क्योंकि सभी दस्तावेज इस आधार नंबर के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध होंगे और आधार नंबर की जांच करके ये आसानी से पता किया जा सकेगा कि जो सर्टिफिकेट दिखाया जा रहा है वो इस उम्मीदवार या छात्र का है। उम्मीद है कि इस नए नियम के आने से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जैसी परेशानी भी कम हो जाएगी क्योंकि सभी डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होगा।