नगर के युवा व्यापारी नितिन सोनी की मौत सन्देह के घेरे में, पुलिस बनी मौन…….
कोटेदार पुत्र की मौत हत्या या आत्महत्या ?
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI :- कोतवाली नगर क्षेत्र की कोटेदार श्यामा सोनी के एक मात्र युवा पुत्र नितिन सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में कोई जहरीली चीज खाने से मौत हो गयी है जबकि इस घटना से कुछ दिन पूर्व मृतक को जान से मारने की कोशिस में गोली भी मारी गयी थी जिसमें वह बच निकला था और गोली लगने से घायल होकर ठीक हो गया था। नगर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुरा निवासी नितिन सोनी की इस असामयिक मौत किसी साजिस का हिस्सा है जिसके तहत ये मौत हत्या है या आत्महत्या ? ये बात नगर में सभी की समझ से परे लग रही है।जैसा कि बताया गया है कि मृतक को बीती रात जिला अस्पताल में कोई जहरीली दवा पीने से बिगड़ी हालत में इलाज के लिये भर्ती कराया गया था जहां देर रात उसकी मौत हो गयी।अब सवाल उठता है कि नितिन ने अगर ये जहरीली दवा पी थी तो उसके पीछे क्या कारण था,ये दवा उसने खुद पी थी या किसी ने पिलाया था या फिर उसे पीने के लिये उकसाया गया था अगर किसी ने उसे उकसाया तो वो कौन था और उसके पीछे उकसाने वालो का क्या मकसद था। ऐसे तमाम सवाल लोगो के जेहन में कौंध रहे है।मृतक नितिन को कुछ माह पहले रंगदारी न देने के विरोध में दबंगों ने गोली मारी थी। मामले में गोली मारने वालों को संरक्षण देने के मामले में सत्तापक्ष के एक कद्दावर नेता का नाम भी सुर्खियों में आया था जिसमे उसके पुत्र के शामिल होने की बात कही गयी थी, इस मामले में देहात कोतवाली पुलिस ने दीपक शूटर समेत दो लोगों को जेल भी भेजा था। सवाल यह उठता है कि रंगदारी देने से मना करने वाला नितिन जो निडरता पूर्वक गोली दागने वालों से जूझता रहा और आज ऐसी कौन सी वजह बन गयी जिसमे उसे आत्महत्या जैसे बुजदिली भरा कदम उठाना पड़ गया। सुत्रो की माने तो गोलीकांड मामले में लगातार उसे सुलह करने की भी धमकी दी जाती रही थी जिसकी शिकायत स्वयं नितिन ने तत्कालीन एसपी सुनील सक्सेना से भी की थी। ऐसे में अचानक नितिन का जहर पीना और आत्महत्या जैसा बुजदिली भरा कदम उठाना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर सकता है।इन परिस्थितियों में अगर पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच पड़ताल करे तो कोई बड़ा खुलासा सामने आ सकता है।कुल मिला कर शहर में मृतक नितिन की मौत लोगों के लिये सन्देहास्पद दिखाई पड़ रही है और शहर की जनता उसके परिवार को न्याय दिलाने की बाट जोह रही है।