सीतापुर-अनूप पाण्डेय,अमित मिश्रा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के कोतवाली महोली प्रभारी का चार्ज संभालते ही स्पेक्टर राजेंद्र शर्मा ने सभी क्षेत्र के प्रधानों को मीटिंग पर बुलाया व सभी को समझाया कि क्राइम बर्दाश्त नहीं होगा ।
अगर कोई भी क्राइम हो या किसी प्रकार की कोई समस्या है क्षेत्र में तो हमको अवगत कराएं या किसी भी बच्चे को पढ़ाई लिखाई में कॉपी किताबें नहीं ड्रेस नहीं मोजा जूता नहीं है किसी मां बाप को इस प्रकार की दिक्कत आए तो हमसे तत्काल मिले हम उन मां-बाप के बच्चों की जरूरतें पूरी करेंने की कोसिस करेगे क्योंकि बच्चों की शिक्षा ही सर्वोपरि है यह सब बात सुनकर ग्राम प्रधानों को खुशी हुई कि महोली कोतवाली प्रभारी के पद पर एक प्रभावशाली न्याय प्रिय स्पेक्टर की नियुक्ति हुई है जिससे क्षेत्र में कोई भी क्राइम या घटना नहीं होगी सूत्रों की मानें तो राजेंद्र शर्मा की नियुक्ति होने के बाद जनता में खुशी की लहर है कि कोतवाली प्रभारी एक अच्छा व्यक्ति और प्रभावशाली न्याय प्रिय इंसान है जो इंसानियत को समझते है और उसका समस्या का निस्तारण भी करवाते है।