रिपोर्ट :- अनूप पाण्डेय
यूपी के सीतापुर में कोतवाली नगर क्षेत्र के मिलिट्री ग्रॉस फार्म आँख अस्पताल रोड निकट मोहल्ला घूरामाऊ बंगला में संदिग्ध अवस्था में बम देखा गया जिससे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई सीतापुर कोतवाली पुलिस को जानकारी होने पर तत्काल कोतवाली प्रभारी हरमीत सिंह सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह ने बम निरोधक दस्ते को आने के लिये लखनऊ फोन किया आने के इंतजार में पुलिस ने संदिग्ध बस्तु की सीमा को चारो तरफ से सील क़र दिया क्षेत्रीय जनता में हड़कम्प मच गया लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे ।
शहर कोतवाली के मिलेट्री ग्रास फार्म में सदिग्ध बम को बम निरोधक दस्ते ने संदिग्ध वस्तु की जाँच की जिसमे बम की पुष्टि नही हुयी जिसमे अराजक तत्वों द्वारा खुराफात होना प्रतीत हुआ संदिग्ध वस्तु एक पन्नी पाइपो में लिपटी चिप सहित मिली लेकिन विस्फोटक पदार्थ नही बरामद हुआ जिससे पुलिस और क्षेत्रीय जनता ने राहत की साँस ली ।
बाइट-