कोतवाली नगर पुलिस का सराहनीय कारनामा,24 घण्टे के अन्दर लापता एक नाबालिग मूक बघिर बालिका को किया बरामद…….
बहराइच :(अब्दुल अजीज)NOI:-जनपद में तेजी से बढ़ रहे अपराध और उनकी रोकथाम के लिए चलाई जा रही पुलिसिया कार्यवाही में स्थानीय नगर पुलिस ने एक सराहनीय सफलता हासिल कर पुलिस का वकार बुलन्द किया है।सूत्रों के मुताबिक कोतवाली नगर क्षेत्र के कानूनगो पुरा स्थित मूक बघिर विद्यालय की एक 11 वर्षीय नाबालिग मूक बघिर बालिका संदिग्ध रूप से लापता हो गयी थी जिसकी लिखित सूचना विद्यालय की प्राचार्या द्वारा कोतवाली नगर में दी गयी थी।इस प्रकरण को नगर पुलिस ने प्राथमिकता से लेते हुए फौरन कार्यवाही शुरू कर दी और स्थानीय चाइल्ड लाइफ लाइन के सहयोग से 24 घण्टे के अन्दर ही बालिका सुरक्षित बरामद कर उसे उसके परिवार को सौंप दिया है।कोतवाली पुलिस की इस कार्यवाही की शहर में काफी प्रशंसा की जा रही है।