नसीम अहमद: NOI!
कोतवाली नानपारा के ग्राम केशवापुर में मुकदमे में वांछित चल रहा एक अभियुक्त गिरफ्तार अपराध एवं अपराधियों तथा मुकदमों वंछित चल रहे अभियुक्तो के विरुद्ध गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये कड़े निर्देश पुलिस अधीक्षक श्री सभाराज द्वारा दिये गये कडे दिशा निर्देश के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री रविंद्र सिंह व क्षेत्राधिकारी श्री विजय प्रकाश सिंह के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नानपारा श्री आर0पी0 यादव के नेतृत्तव में गठित टीम द्वारा आज दिनांक 27.07.2018 को थाना स्थानीय पर पूर्व में पंजीकृत अभियुक्त 384/18 धारा 323/327/452/504/506 भादवि0 में वाछित चल रहे अभियुक्त बाबूराम पुत्र देवता निवासी केशवापुर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच के घर पर दविश देकर समय करीब 09.30 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त को जुर्म धारा से अवगत कराते हुए न्यायिक अभिरक्षा में माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया|
नाम पता अभियुक्तः
1. बाबूराम पुत्र देवता निवासी केशवापुर थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।
सम्बन्धित मुकदमाः-
1. मु0अ0सं0 384/18 धारा 323/327/452/504/506 भादवि0 थाना कोतवाली नानपारा जनपद बहराइच ।