शरद मिश्रा”शरद”
लखीमपुर खीरी:NOI- सदर कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गैंग का खुलासा कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की आठ बाइकें बरामद की हैं।
सीओ सिटी आरके वर्मा ने आटोलिफ्टर गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि सोमवार की रात इंस्पेक्टर केपी गौड़, एसआई अनिल कुमार सिंह, दुर्वेश कुमार गंगवार, विजय शर्मा और पुनीत कुमार के साथ बस्ती मार्ग पर स्थित नहर पटरी तिराहा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर लखीमपुर से बहराइच जाने वाले मार्ग स्थित नहर पटरी तिराहा पर चेकिंग शुरू कर दी। रात करीब 11 बजे आठ बाइकों पर सवार होकर आ रहे लोगों को रोककर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी घबरा गए। पुलिस को कागज भी नहीं दिखा सके। टीम चारों आरोपियों को पकड़कर बाइक समेत थाना लाई। जहां पुलिस ने चारों से अलग-अलग पूछताछ की। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम सीतापुर जिले के थाना बिसवां के गांव शंकरगंज निवासी रमेश कुमार वर्मा, सदर कोतवाली के गांव शिवालापुरवा निवासी एजाज अहमद, कोतवाली धौरहरा के शुक्लावार्ड निवासी अलीम उर्फ सलीम और पठान वार्ड निवासी इमरना जिससे आरोपी टूट गए और पुलिस को बताया कि सभी बाइक चोरी की हैं। इन बाइकों को वह लोग बेचने के लिए बहराइच के नेपाल बार्डर ले जा रहे थे।
बरामद हुई बाइको का विवरण
बाइक संख्या यूपी31एक्स-1683 हीरो सीडी डीलक्स, बाइक संख्या यूपी31एडी-2454 हीरो एचएफ डीलक्स, बिना नंबर की सुपर स्प्लेंडर, बाइक संख्या यूपी31एबी-3379 सुपर स्प्लेंडर, बाइक संख्या यूए07-0979 बजाज क्लेवर, बाइक संख्या यूपी31एए-5140 हीरो स्प्लेंडर, बाइक संख्या यूपी34एच-2990 टीवीएस विक्टर जीएक्स व एक स्कूटी प्लेजर नं. यूपी31आर-8473
अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास
सभी अभियुक्तों पर कोतवाली सदर में ही कई मुकदमें पहले से दर्ज हैं। इनमें रमेश कुमार वर्मा पर चार, एजाज अहमद पर पांच, अलीम उर्फ फलीम पर पांच व इमरान पर चार मुकदमें दर्ज हैं।