28 C
Lucknow
Monday, October 7, 2024

कोरोना काल मै एम्बुलैंस कर्मी की समझदारी से बची जच्चा बच्चा की जान एम्बुलेंस मै गुंजी किलकारी

अतुल यादव

कासगंज पटियाली :-कोरोना की बजह से जहाँ पूरा देश महामारी की संकट से झूझ रहा है बहीं इस संकट के दौर मे एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है अपनी जान जोखिम मे डालकर और एक मीटर से कम दायरे मे रहकर एम्बुलेंस कर्मचारी उपचारधीन और गर्भवती महिलाओ को नि : शुल्क सेवा दे रहे है |
जनपद के जिला प्रभारी शशांक शेखर जी ने बताया 102एम्बुलैंस मे जनपद के पटयाली ब्लॉक के गाँव नरेठी मे अमित कुमार की पत्नी शिवानी ने एक बेटी को जन्म दिया आशा और एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा नार्मल डिलवेरी कराई गई और उसके बाद उनको एम्बुलेंस 102 ने घर तक पहुंचाया उसी गाँव की आशा कर्यकर्ता ने ग्रह व्रह्मन द्वारा महिला को प्रसव पूर्व देखभाल के बारे मे बताया साथ ही 102एम्बुलेंस की सेवाओं के बारे मे जानकारी दी |
आशा व एम्बुलेंस कर्मी ई. एम. टी राजेश और एम्बुलेंस चालक सत्यवीर ने बताया ज़ब शिवानी को प्रसव पीड़ा शुरू हुई तब उन्हें 102 नम्बर पर कॉल आया उसके पंद्रह मिनट के पश्चात ही एम्बुलेंस घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज़्यादा होने पर ई.एम. टी राजेश कुमार और सत्यवीर की आशा की सहायता से सुरक्षित प्रसव कराया |
इस कोरोना काल के समय मे एम्बुलेंस कर्मियों का बड़ा योगदान सरहानीय है|
बताया गया की एम्बुलेंस कर्मीयों ने उपचारधीनों के साथ साथ गर्भवती महिलाओ को भी अस्पताल पहुंचाया है |

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें