सीतापुर-अनूप पाण्डेय, अनुराग मिश्रा पवन पतौंजा/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के विकासखंड मिश्रित के ग्राम इस्लामनगर निवासी करुणाशंकर पुत्र वेचेलाल पटेल की कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने से पूरे गांव में हड़कंप मच गया है । करुणाशंकर जनपद हरदोई के डाक बिभाग में कार्यरत बताऐ जाते है । संदिग्ध हालत होने पर उनका जांच नमूना हरदोई से ही भेजा गया था । लेकिन वह अपने घर इस्लामनगर चले आए थे । और कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट आने तक लग भग 24 घंटे ग्राम इस्लामनगर में ही मौजूद रहे । आज सुबह क्षेत्रीय लेखपाल व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उनको उनके घर को ही सील किया है । वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रित से पहुंची चिकित्सक टीम व्दारा सिर्फ चंद ग्रामीणो और उनके परिवारिक सदस्यों के नमूने लेकर जांच हेतु भेजे गए है । जबकि गांव और क्षेत्र के सैकड़ो लोग उनके सम्पर्क में आए है । लोगों में संक्रमण फैलने का हड़कंप मचा हुआ है । ग्राम पंचायत की आशा बहुओं ने सम्पर्क में आने वाले लग भग 2,50 लोगो की पुष्टि करते हुए सूची बनाकर स्वास्थ्य अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव को उपलब्ध कराई है । इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी राजीव पाण्डेय से बात की गई तो बताया है । कि मांमला हरदोई जनपद का जिससे मरीज को हरदोई जनपद में ही भर्ती किया गया है । मकान को सील करा दिया गया है । गांव को हाट स्पाट घोषित करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है । आदेश मिलते ही हाट स्पाट घोषित कर सील करा दिया जाएगा ।