28 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

कोरोना वायरस को लेकर पुलिस है संजीदा

अंशुमान तिवारी:NOI।

अगई गाँव में माइक से किया जागरूक, जरूरत मंदो को दे रही है सामान से भरा किट
दिल्ली,मुंबई व बाहर से आए लोग जाँच करा कर गॉव व परिवार से रहे दूर

लालगंज रानीगंज कैथौला-नोवेल कोरोना वायरस के बचाव हेतु स्थानीय पुलिस काफी संजीदा दिखाई दे रही है।पुलिस की कार्य प्रणाली की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही हैं।
बता दें कि रानीगज कैथौला पुलिस कोरोना वायरस को लेकर काफी संजीदा दिखाई दे रही है।सुबह 6 से 10 बजे तक सब्जी मंडी से लेकर दुकानों तक दौड़ती नजर आती है तो उसके बाद लाउड़ीस्पीकर लेकर गाँव-गाँव लोगों को जागरूक करती दिख रही है।चौकी प्रभारी कृष्ण मोहन पाण्डेय के नेतृत्व में रविवार को स्थानीय पुलिस अगई के सभी पुरवो में माइक से मुनादी कराई।दिल्ली,मुंबई व बाहर से आए लोग अपना चिकित्सीय परीक्षण करा ले और स्वयं को 15 दिनों तक परिवार व गाँव के लोगो से दूर रखे। यही नही बाहर से आए लोग जो स्वयं को आइशोलेट कर रखा है उनका हाल-चाल भी पूँछती नजर आती है साथ में उनके दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं की किट भी बांट रही है।कैथौला गॉव में सऊदिया से आए दिनेश अग्रहरि व मो० शरीफ से मिलकर हाल-चाल लिया साथ ही दैनिक उपयोग में आने वाली बस्तुओं की किट भी प्रदान की।गॉव-गाँव में स्वयं का मो०न० भी दे रखा है।जब कभी किसी को कोई जरूरत पड़े तो सेवा ले सकता है।क्षेत्र के लोगों के बीच कैथौला पुलिस के कार्यो की खूब प्रशंसा हो रही है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें