सीतापुर- अनूप पाण्डेय, राकेश पाण्डेय/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के हरगांव वर्तमान समय में चहुंओर नोबल कोरोना वायरस कोविड-19 जैसी फैली भयंकर महामारी के बीच शासन के निर्देशानुसार दिनेश मिश्र सस्ते गल्ले की दुकान के दुकानदार दिनेश मिश्र रमेश मित्र अपने दायित्वों का निर्वहन कर नियमित दुकान खोलते हुए अपने से संबंधित कार्ड धारकों के बीच राशन का वितरण कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार सस्ते गल्ले की दुकान के दुकानदार प्रतिनिधि रमेश मिश्र ने बताया किस शासन के निर्देशानुसार 1 अप्रैल 2020 से अंत्योदय कार्ड धारक मनरेगा कार्ड धारक श्रमिक विभाग में पंजीकृत श्रमिक बिहारी मजदूरों को मुफ्त में राशन का वितरण किया जाना है। लेकिन इसके लिए शासन ने यह शर्त रखी है कि उन लोगों को बगैर राशन कार्ड के राशन वितरण नहीं किया जाएगा।
शासन से यह भी निर्देश मिले हैं ऐसे पात्र लोगों मैं जिनके राशन कार्ड नहीं बने हैं उनसे आधार कार्ड की छाया प्रति बैंक पासबुक की छायाप्रति वह फोटो प्राप्त कर व्हाट्सएप के माध्यम से जिला पूर्ति अधिकारी के कार्यालय को उपलब्ध करा कर राशन कार्ड बनवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
सस्ते गल्ले की दुकान दार दिनेश मिश्र रमेश मिश्र ने अपील की है कि उक्त श्रेणी के ऐसे लोग जिनके राशन कार्ड अभी तक नहीं बने हुए हैं वह लोग तुरंत आधार कार्ड की छायाप्रति बैंक पासबुक की छायाप्रति व फोटो दुकान पर उपलब्ध करा दें ताकि शासन की मंशा अनुसार उन्हें मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए।
ऐसे भीषण महामारी के समय में किए जा रहे खाद्यान्न वितरण को लेकर लोगों के मुंह से दुकानदार के प्रति विनम्रता देखी जा रही है और लोग सराहना कर रहे हैं।
भ्रमण के दौरान जब संवाददाता ने देखा तो या सस्ते गल्ले की दुकानदार अपनी दुकान पर भीड़ इकट्ठा न करके पांच पांच लोगों को बुलाकर उन्हें खाद्य सामग्री शासन के निर्धारित निर्देशानुसार उनके राशन कार्ड के हिसाब से वितरित कर रहे थे।