सीतापुर-अनूप पाण्डेय,पवन पतौजा
Anchor-सीतापुर कोरोना वायरस पर सामुदायिक स्वास्थ्य मिश्रिख में आयुष्यलेशन वार्ड बनाया गया जिसमे किसी को ये वायरस हो तो तत्काल भर्ती कर इलाज किया जा सके वही सीएमओ ने बताया की साफ़ सफाई पे विशेष ध्यान दे दरवाजे खिड़की कुर्शी सभी को साफ़ किया जाय सीतापुर जनपद में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए विधवत तैयारी कर ली गयी है वही जगह जगह जागरूक किया जा रहा है
वही वार्ड ब्याय को जमकर फटकार लगाई कहा किसी तरीके की लॉपरवाही बर्दास्त नही की जायेगी अगर साफ़ सफाई नही दिखी तो ट्रासफर कर दूंगा ।जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ प्रखर श्रीवास्तव सहित पूरे स्टाप को निर्देशित किया साथ ही सभी को तीन टाइम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पोंछा व धुलाई का आदेश दिया ।
।