स्लग :— , गुलदस्ता भेटकर की जोरदार अगवानी
एकर :— जनपद मैनपुरी में एक बार फिर राहत भरा संदेश मिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह स्वस्थ होकर सन्तोष जैन के करहल घर लौटने का समाचार सुनते ही शुभ चिन्तको मे खुशी की लहर देखने को मिली है , परिबारीजन सहित लौटे सन्तोष जैन के करहल आगमन पर नगर पंचायत अध्यक्ष.संजीव यादव सहित तमाम शुभ चिन्तको ने छतो एव घरो के दरबाजे पर खडे होकर पुष्प वर्षा की ,पुष्प बर्षा की जोरदार अगबानी से सडक फूल पत्तियो से गुलाबी नजर आयी ,आँखो मे खुशी के आँसू व चेहरे पर मीठी सी मुस्कान लिये सन्तोष जैन व उनके परिबारीजनो ने पुष्प वर्षा के दौरान भगबान महाबीर स्वामी जी की जय के उदघोष किया साथ ही सोशल डिस्टेन्श रख अपने अनुजो से हाथ हिलाकर व अग्रजो के लिये हाथ जोडकर अभिबादन कर अपने घर पहुँचे है सन्तोष जैन के पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर करहल नगर पचायत चैयरमैन संजीब यादव सहित तमाम शुभ चिन्तको ने सभी कोरोना योध्दाओ मे चिकित्सको अधिकारियों कर्मचारियों एवं पुलिस जनों का उनके अहम योगदान पर ह्रदय से सभी का आभार जताया है
बताते चलें कि कस्बा करहल निवासी सन्तोष जैन व उनके परिबारीजन आदि कई लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे तब से पूरा नगर सील कर दिया गया था लम्बे समय के उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ्य होकर आज दोपहर करहल घर पहुँचे है
बाइट :— मनोज पटबारी
बाइट :– धरणीधर जैन शुभ चिन्तक