28 C
Lucknow
Thursday, November 7, 2024

कोरोना संक्रमण ने बॉलीवुड में भी दी दस्तक…

दीपक ठाकुर

शनिवार की रात देश के महानायक अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट ने ये बता दिया कि देश मे लाकडाउन भले खत्म हो चुका है लेकिन कोरोना अपने पैर तेज़ी से पसार रहा है अमिताभ बच्चन ने रात अपने ट्वीट में जानकारी दी कि वो कोरोना पाज़िटिव हैं।इसके बाद उन्हें मुम्बई के नानावटी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया उनके साथ उनके पुत्र अभिषेक बच्चन भी थे थोड़ी देर बाद खबर आई कि अभिषेक भी कोरोना पाज़िटिव हैं लिहाजा उन्हें भी उसी अस्पतल में भर्ती कर दिया गया लेकिन अच्छी खबर ये आई के अमिताभ और अभिषेक में कोरोना का लक्षण गम्भीर नही था उसके बाद खबर आई के फ़िल्म अभिनेत्री रेखा के गार्ड को भी कोरोना हो गया है ये रात की बात थी लेकिन अगली सुबह पता चला कि फ़िल्म अभिनेता अनुपम खेर की माता जी भाई भाभी और भतीजी भी कोरोना पाज़िटिव हैं जिन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में एडमिट किया गया है ये जानकारी खुद अनुपम खेर ने दी उनका कहना था कि उनकी रिपोर्ट निवेटिव है बाकी सब पाज़िटिव पाए गए हैं।

अमिताभ बच्चन के लिए रात से ही दुआओं का दौर शुरू हो गया उनके चाहने वालों ने प्रार्थना पूजा अर्चना सब शुरू कर दी ताकि हमारा महानायक कोरोना से जंग जीत कर जल्द वापस आये अभी उनका कौन बनेगा करोड़पती भी शुरू होने वाला है लिहाजा उनका स्वस्थ होना बहुत ज़रूरी है चिंता की बात बस ये है कि अमिताभ को फ़िल्म कुली में जो चोट लगी थी उसने उनके पेट का सारा फंशन बिगड़ा हुआ है और वो बहुत सम्भल कर अपनी ज़िंदगी को शान से जीते हुए आगे बढ़ रहे थे उसपर इस कोरोना ने सभी का दिल दुखा दिया लेकिन उम्मीद यही है कि हमारा महानायक जल्द स्वस्थ हो कर वापस लौटेगा।

अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बहु ऐश्वर्या और पत्नी जया बच्चन इससे महफूज़ हैं ये एक अच्छी खबर है पर इतना ज़रूर है कि कोरोना ने अब बॉलीवुड को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है जिसका असर धीरे धीरे और भी ज़्यादा नज़र आने वाला है अब शूटिंग भी शुरू की जाने की बात कही जा रही है सरकारी गाइड लाइन के साथ लेकिन गाइडलाइन पर कितना अमल होता है ये बात किसी से छिपी भी नही मौजूदा हालात देख कर तो यही लगता है कि लाकडाउन का समय ही महफूज़ था हम सबके लिए जिसमे कोरोना सीमित था और हम सब इससे दूर।लेकिन चलिए कोरोना की चाल को भी हमारा बॉलीवुड मात देगा और बादशाह एक बार फिर लोगों को करोडपति बनाएगा।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें