28 C
Lucknow
Monday, January 20, 2025

कोर्ट की चौथी मंजिल से गिरी लिफ्ट, कई की हालत गंभीर

 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ कोतवाली वजीरगंज इलाके में सिविल कोर्ट की बहुखण्डीय बिल्डिंग में लगी लिफ्ट सोमवार सुबह टूटकर चौथे फ्लोर से नीचे आ गिरी। लिफ्ट में सवार करीब आधा दर्जन अधिवक्ता और कोर्ट के कई बाबू घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोर्ट के कार्यरत गौतम बाबू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
कई दिनों के अवकाश के बाद आज कोर्ट में काफी भीड़-भाड़ थी। करीब एक दर्जन लोग पांचवीं मंजिल से नीचे आने के लिए लिफ्ट में सवार हुए।

चौथी मंजिल पर आने से पहले ही वह फंस गई। मदद के लिए पहुंचे लिफ्ट मैन ने पांचवी मंजिल पर जाकर कुछ किया जिससे लिफ्ट सीधे नीचे आ गिरी। घायलों को तत्कार बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 लिफ्ट गिरते ही वहां अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि यह लिफ्ट पहले भी एक बार गिर चुकी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह लिफ्ट नई थी और हालही में इसका मेंटिनेंस भी कराया गया था।

मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें