28 C
Lucknow
Monday, November 11, 2024

कोलोसियम 2019 की ट्रॉफी एल.पी.सी विनम्र खण्ड के नाम

लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज द्वारा के डी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित कोलोसियम 2019 एथलेटिक मीट प्रतियोगिता में लखनऊ पब्लिक कॉलेज गोमती नगर शाखा ने सर्वाधिक 260 अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी पर अपना कब्जा बरकरार रखा। एल पी सी वृन्दावन ने 115 अंक प्राप्त कर रनरअप ट्रॉफी तथा सेठ एम आर जयपुरिया ने 111 अंक प्राप्त कर सेकंड रनरअप ट्रॉफी प्राप्त की।

अंडर-14 गल्र्स

व्यक्तिगत श्रेणी एल पी सी गोमती नगर शाखा की गौरी ने सर्वाधिक 19 अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। अंडर-14 बॉयज व्यक्तिगत श्रेणी में एल पी सी वृन्दावन के आर्यन राना ने 16 अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की।
अंडर-19 गल्र्स व्यक्तिगत श्रेणी में एल पी सी सहारा स्टेट की फरवा रिजवी ने 21 अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। अंडर-19 बॉयज व्यक्तिगत श्रेणी में सी एम एस गोमती नगर के मेधानजय ने 19 अंक प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की।

इसके अतिरिक्त 100 मी० रेस -अंडर-14 (ब्वॉयज) में डी पी एस शहीद पथ के प्रभात सिंह कार्की प्रथम, कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज के अर्पित रावत द्वितीय तथा एल पी एस वृन्दावन योजना के आर्यन राना तृतीय स्थान व 100 मी० रेस अंडर-14 (गल्र्स) में एल पी सी गोमती नगर की गौरी प्रथम, सेठ एम आर जयपुरिया गोमती नगर की जिया सिंह द्वितीय तथा सेठ एम आर जयपुरिया गोयल कैंपस की शाम्भवी जयसवाल तृतीय स्थान व 100 मी० रेस -अंडर-19 (ब्वॉयज) में सी एम एस राजाजीपुरम के सैय्यद अली अब्बास प्रथम, एल पी सी गोमती नगर के शादाब द्वितीय तथा डी पी एस इन्द्रा नगर के शोएब जैदी तृतीय स्थान व 100 मी० रेस अंडर-19 (गल्र्स) में एल पी एस वृन्दावन योजना की अनुष्का प्रथम, सेठ एम आर जयपुरिया गोमती नगर की अरुणिमा मिश्रा द्वितीय तथा एल पी सी गोमती नगर की शिप्रा तृतीय स्थान, 1500 मी० रेस अंडर-19 (ब्वॉयज) में एल पी सी ए-ब्लॉक राजाजीपुरम के हर्ष श्रीवास्तव प्रथम, एल पी एस सीतापुर के सुमित पाण्डेय द्वितीय तथा एल पी सी बी-ब्लॉक के अंकित गौतम तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो अंडर-19 (गल्र्स) में एल पी एस आनंद नगर की अदिति चंद्रा प्रथम,

एल पी एस सीतापुर की वृद्धि अग्रवाल द्वितीय तथा एल प सी बी-ब्लॉक की राजाजीपुरम सिमरन तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो अंडर-19 (ब्वॉयज) में एल पी सी बी-ब्लॉक राजाजीपुरम के मोहम्मद अयूब प्रथम, एल पी सी गोमती नगर के अरिन द्वितीय तथा एल पी एस सीतापुर के प्रियांशु पटेल तृतीय स्थान प्राप्त किये।
विजेता खिलाडियों को मुख्य अतिथि पवन गंगवार सीनियर पी सी एस, विशेष सचिव उत्तर प्रदेश शासन, विशिष्ट अतिथि स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के फुटबाल कोच गुरजीत सिंह तिवाना तथा एथलेटिक कोच कमलेश तिवाना के द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर एम.एल.सी कान्ति सिंह, डायरेक्टर आशा सिंह, डायरेक्टर नेहा सिंह. डायरेक्टर हर्षित सिंह, लक्ष्मण अवार्डी रविकांत मिश्रा, क्रिकेट कोच व लेखक राहुल गुप्ता सभी शाखाओं की प्रधानाचार्याएं एवम निरीक्षक मण्डल तथा सैकड़ों अभिभावक व हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें