कोल घोटाले पर भाजपा के हमले के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने बैठक की और आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया.
कोयला आवंटन घोटाले को लेकर भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग के बीच कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने आगे की रणनीति पर विचार विमर्श के लिए मंगलवार को एक बैठक की.
इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों की बैठक घंटे भर के लिए स्थगित होने के तुरंत बाद कांग्रेस की यह बैठक हुई जिसमें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थे.
सरकार पर दबाव बढ़ाते हुए भाजपा ने मंगलवार को कोयला आवंटन घोटाले मामले में प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की है.
मंगलवार को लोकसभा में अध्यक्ष मीरा कुमार द्वारा पंचायत राज दिवस का उल्लेख किए जाने के तुरंत बाद विपक्षी सदस्य आसन के समक्ष आ गए और विभिन्न मुद्दों पर प्लेकार्ड लिए हुए नारेबाजी करने लगे.
भाजपा सदस्य कोयला आवंटन घोटाले के मुद्दे पर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
उधर, राज्यसभा में भी भाजपा सदस्यों ने प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग की.