28 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

कोविंद के खिलाफ कौन ? आज फैसला लेगा विपक्ष



नयी दिल्ली : राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्ष की आज होने वाली अहम बैठक के पहले ही बुधवार को खेमे में दरार दिखने लगी और जदयू ने राजग उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन देने की घोषणा करने के बाद कहा कि वह गुरुवार की बातचीत में शामिल नहीं होगी. विपक्षी खेमे ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन पूर्व लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से उनके निवास पर मुलाकात से इन अटकलों को बल मिला है कि वह दौड में आगे चल रही हैं.

राष्ट्रपति चुनाव : जदयू ने कोविंद को दिया समर्थन, आज दिल्ली में होनेवाली बैठक में जदयू नहीं होगा शामिल

सूत्रों ने बताया कि जदयू की घोषणा के बाद कांग्रेस तथा गैर-राजग दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच गहन विचार विमर्श का दौर चला कि किस प्रकार विपक्ष को एकजुट रखा जाए. विपक्ष की बैठक का समन्वय कर रही कांग्रेस ने उम्मीद जतायी कि उन सभी दलों के नेता गुरुवार की मुलाकात में शामिल होंगे जो 26 मई को सोनिया द्वारा दिए गए दोपहर के भोज में शामिल हुए थे.

राष्ट्रपति चुनाव : बिहार के सारण जिले के निवासी लालू प्रसाद यादव ने भी भरा नामांकन

इस बीच एक वरिष्ठ वाम नेता ने कहा कि कुछ भी हो, हम चुनाव लडेंगे. चुनाव के लिए कांग्रेस के विकल्प के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा कि यह एक काल्पनिक सवाल है तथा 17 जुलाई के चुनाव के लिए विपक्ष एक संयुक्त रणनीति के बारे में फैसला करेगा. तिवारी ने कहा कि गुरुवार की बैठक के बाद एक स्पष्ट उत्तर उपलब्ध होगा.

राष्ट्रपति चुनाव 2017 : भाजपा ने खत्म किया सस्पेंस, बिहार के गवर्नर रामनाथ कोविंद को बनाया अपना उम्मीदवार

सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि विपक्षी दल बैठक में संयुक्त रुप से किसी उम्मीदवार के बारे में फैसला करेंगे. इस बीच कुछ वाम नेताओं ने सपा नेता मुलायम सिंह यादव के लखनऊ में योग दिवस से संबंधित एक कार्यक्रम में मौजूद होने का जिक्र किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. उधर, जदयू ने कल घोषणा कर दी कि वह राष्ट्रपति चुनाव में राजग उम्मीदवार कोविन्द का समर्थन करेगा. यह विपक्षी दलों के प्रयासों के लिए एक बडा झटका माना जा रहा है जो अपना संयुक्त उम्मीदवार उतारना चाहते हैं.

20 जुलाई तक देश को मिलेगा 14वां राष्ट्रपति, चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, अधिसूचना 14 को

पार्टी प्रवक्ता केसी त्यागी ने यह भी कहा कि जदयू गुरुवार को होने जा रही विपक्षी दलों की बैठक में शामिल नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कोविन्द को समर्थन के बाद उनकी पार्टी के लिए यह बैठक अब ‘ ‘अप्रासंगिक ‘ ‘ हो गयी है. त्यागी ने हालांकि कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में भाजपा को जदयू का समर्थन एक ‘ ‘अलग-थलग ‘ ‘ घटना है और यह दल भविष्य में भगवा दल के खिलाफ एकजुटता के लिए विपक्ष के प्रयासों का हिस्सा रहेगा.

उन्होंने कहा, कि इस अलग-थलग घटना का वृहतर विपक्षी एकता के हमारे प्रयासों पर कोई असर नहीं पडेगा.’ ‘

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें