लखनऊ, 25 जून (एजेंसी)। राष्ट्रपति चुनाव में सत्ता पक्ष और विपक्ष के आमने-सामने आने के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। राजनीतिक दलों से समर्थन जुटाने के लिए राष्ट्रव्यापी दौरे की शुरुआत करते हुए राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने रविवार को उत्तर प्रदेश के भाजपा एवं सहयोगी दलों के सांसदों और विधायकों से समर्थन मांगा। उधर, विपक्षी दलों की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने सांसदों, विधायकों को भावुक पत्र लिखकर उन्हें अपने विवेक से वोट देने को कहा है।
सुषमा का मीरा पर निशाना
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 4 साल पुराने वीडियो के जरिये विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार पर निशाना साधा है। सुषमा ने अपने ट्विटर हैंडल पर रविवार को डाले 4 साल पुराने वीडियो पर लिखा है-’लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने विपक्ष की नेता के साथ इस तरह का व्यवहार किया।’ यह वीडियो 30 अप्रैल 2013 का है। इसमें वह तत्कालीन स्पीकर मीरा कुमार की मौजूदगी में लोकसभा में विपक्ष की नेता के तौर पर भाषण दे रही हैं। वे तत्कालीन संप्रग सरकार की खामियों और गड़बड़ियों का ब्योरा रख रही थीं तो मीरा कुमार उन्हें निरंतर टोकती रहीं।