सीतापुर-अनूप पाण्डेय/NOI-सीतापुर में पहले चरण में जिले के चार केन्द्रों पर हुए कोविड टीकाकरण की सफलता के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं के हौंसले बुलन्द हैं। अब सेहत महकमा शुक्रवार 22 जनवरी को जिले के 14 केन्द्रों पर टीकाकरण का आयोजन करने जा रहा है। इन सभी केन्द्रों पर 28 और 29 जनवरी को भी टीकाकरण किया जाएगा। इन तीन दिनों में जिले के सात हजार नौ सौ दस स्वास्थ्य कर्मियों, सफाई कर्मियों, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और निजी क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जाएगा। इस दौरान इन तीन दिनों में छियासी टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन सभी केन्द्रों को वैक्सीन पहुंचा दी गई है। कोविड टीका लगवाने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को फोटो आई.डी. के साथ को-विन पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा। इसके बाद लाभार्थी के मोबाइल फोन पर पंजीकरण की पुष्टि का मैसेज आएगा। इसके बाद मैसेज से ही टीकाकरण की तिथि, समय और स्थान की जानकारी दी जाएगी । पहला टीका लगने के बाद दूसरा टीका लगने की तिथि व स्थान की जानकारी दी जाएगी। इसके बाद डिजिटल सर्टिफिकेट के लिए लिंक भेजा जाएगा।टीकाकरण स्थल के प्रवेश द्वारा पर लाभार्थी का पंजीकरण और फोटो आई. डी. की जांच और को-विन पोर्टल से दस्तावेजों को प्रमाणित करने के बाद टीकाकरण अधिकारी टीका लगाएंगे। टीका लगने के बाद निर्धारित क्षेत्र में लाभार्थी को 30 मिनट तक निगरानी के लिए रूकना होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मधु गैरोलो ने बताया, कि जिन लोगों की दवा या किसी प्रकार के खाने की ऐलर्जी है वह यह टीका न लगवाएं। गर्भवती और धात्री के साथ ही ऐसी महिलाएं जिन्हें गर्भवती होने की सम्भावना लग रही है उनको भी यह टीका नहीं लगवाना चाहिए। जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर है और इसे बढ़ाने की दवा ले रहे हैं अथवा कोई अन्य वैक्सीन ले रहे हैं, साथ ही एलर्जी, बुखार और रक्तस्राव की बीमारी से जूझ रहे मरीज और खून पतला करने की दवा ले रहे लोगों को को भी यह वैक्सीन नहीं लेनी है। कोविड टीकाकरण के बाद भी प्रत्येक व्यक्ति को नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल, साबुन-पानी अथवा अथवा हैंड सेनिटाइजर से हाथों की धुलाई। एक-दूसरे से 6 फीट की शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी है। इसके अलावा कोरोना के लक्षण होने की आशंका पर जांच कराएं और कोरोना होने पर स्वयं को तुरन्त
आइसोलेशन में रखें।
कोविड टीकाकरण अभियान के तहत जिला अस्पताल में तीन सौ नौ, महिला अस्पताल में तीन सौ दो,आंख अस्पताल सीतापुर में छः सौ चार, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सदर में चार सौ सतहत्तर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खैराबाद में पांच सौ सत्रह,
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ऐलिया में छः सौ छः, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, हरगांव में पांच सौ चालीस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लहरपुर में पांच सौ उन्चास, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महोली में छः सौ इक्कीस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिश्रिख में छः सौ छप्पन, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
पिसावां में पांच सौ छब्बीस, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिधौली में सात सौ उन्चास
बीसीएम अस्पताल खैराबाद में तीन सौ बयासी तथा हिन्द अस्पताल अटरिया में एक हजार बहत्तर लोगों के कोविड वैक्सीन के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
रिपोर्ट राकेश पाण्डेय
दैनिक राष्ट्र साक्षी