28 C
Lucknow
Monday, December 9, 2024

कोविड-19 को दे मात – ड्यूटी पर लौटे रिज़वान
-परिजनों व करीबियों ने फोन पर बात कर बढ़ाया मनोबल

अतुल यादव

कासगंज, 3अक्टूबर, 2020।
कोविड-19 को हराकर रिजवान दोबारा से अपनी ड्यूटी पर लौट आये हैं। फर्रुखाबाद निवासी मोहम्मद रिज़वान कासगंज यूनीसेफ में ब्लाक मोबलाइजर को-आर्डिनेटर (बी एम सी) के पद पर कर्यरत हैं। पिछले दिनों कोविड-19 पाजिटिव हो गये थे। होम आइसोलेशन में रहकर उन्होंने कोरोना को मात दी और एक बार फिर पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर लौट आये हैं।
रिज़वान बताते हैं कि उनकी ड्यूटी कोरोना सर्वे मे मॉनिटरिंग मे थी। कोविड-19 की चपेट में वह वहीँ से आये | बुखार और सांस लेने मे तकलीफ होने लगी तो सी एच सी अशोक नगर अस्पताल मे जांच कराई , क्योंकि उनकी ड्यूटी कोरोना मे थी और सी एच सी भी आना – जाना था, ऐसे में वह कब इसकी चपेट में आये पता ही नहीं चला। उन्होंने बताया कि पाजिटिव रिपोर्ट आने पर पहले तो वह घबराये लेकिन फिर कोरोना को मात देने की ठान ली | स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फैसिलिटी सेंटर चलने के लिये कहा तो उनसे होम आइसोलेशन में रहने की बात कही, जिसे मान लिया गया | अपने घर फर्रुखाबाद जाकर एक कमरे मे आइसोलेट हो गया। इस दौरान सभी नियमों का ध्यान रखा और किसी से मिला नहीं लेकिन सबके कॉल आते रहे खैरियत के लिए और सबने मेरा मनोबल बढ़ाया | रिज़वान बताते है- पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद वह ड्यूटी पर वापस आ गए हैं | । रिज़वान कहते हैं कि कोविड-19 से बचाव के लिये लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है और इससे बचाव के लिये लगातार प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है। लेकिन लोग अब भी कोविड-19 से बचाव के लिये जरूरी कदमों का पालन नहीं कर रहे हैं। बाजारों में लोग भीड़ लगाकर खड़े रहते हैं इसके साथ ही वह नियमों की लगातार अवहेलना कर रहे हैं। इस पर चिंता जताते हुए वह कहते हैं कि लोगों को खुद कोविड-19 से बचाव के लिये जागरुक होना होगा । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने बताया कोविड-19 का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। इससे बचने के लिये मुंह पर मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोते रहें और शारीरिक दूरी का पालन करें। भीड़ वाली जगह पर जाने से बचें और बिना मास्क के बाहर न निकलें ।

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें