रांची : उत्तर भारत में कोहरे के कारण ट्रेनों का विलंब से आने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार और धीमी कर दी है। इस वजह से यात्रियों को परेशानी हुई। स्टेशन पहुंचने के बाद ही उन्हें पता चलता है कि ट्रेनें देर से स्टेशन पहुंचेगी। स्टेशन पर ही उन्हें ट्रेन के आने का इंतजार करना पड़ा। पूछताछ काउंटर पर यात्री ट्रेन से जुड़ी जानकारी लेते रहे। स्टेशन पर नियमित अंतराल पर ट्रेनों के विलंब से आने की सूचना दी जाती रही।
झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस 19 घंटे देरी से चल रही थी। बुधवार को सुबह दस बजे उसके पहुंचने की उम्मीद है। इस कारण बुधवार को रांची स्टेशन से विलंब से खुलने की संभावना है। रात्रि नौ बजे ट्रेन कानपुर स्टेशन को पार रही थी। दिल्ली-रांची आने वाली राजधानी एक्सप्रेस रांची स्टेशन पर छह घंटे देर से पहुंची। सोमवार को राजधानी एक्सप्रेस में बिजली और पानी की समस्या ने भी खूब रुलाया। इस समस्या निदान के लिए उन्हें टीटीई से शिकायत भी करनी पड़ी। ट्रेन की रफ्तार से यात्री परेशान हो गए। जम्मूतवी-राउरकेला ट्रेन 15 घंटे और पटना- हटिया एक्सप्रेस दो घंटे देर से रांची पहुंची।