कोहरे में ट्रालियों की वजह से अधिक होते हादसे ,,,,,,,,आप सभी ने देखा होगा कि कोहरे में ट्राली एक दम से जब उस्के करीब पहुच जाओ तब नजर आती है बहुत से लोग गाड़ी को संभाल नही पाते और दुर्धटना हो जाती बहुत से लोग जैसे तैसे निकल जाते,,,,इसकी वजह ये है कि ट्राली में मोर्चा होता है या ट्राली पर बहुत मिट्टी होती हैं ऐसे में ट्राली का रंग भी कोहरे जैसा ही धुंदली हो जाती है और वो कोहरे में नजर नही आती
ट्राली में ना कोई इंडिगेटर न ही पार्किन लाइट जलती होती है ना ही रेडियम की पट्टी लगी होती है ऐसा ट्रको पर भी कभी नज़र आता है ,,ऐसी ट्रालियां और गाड़िया रोज़ नई दुर्घटनाओ को दावत दे रही है,,और शासन प्रशासन को नज़र नही आ रहा ,,रोड सम्बंदित अधिकारियों से निवेदन है कि न कुछ हो तो रेडियम पट्टी ही लगवाने के निर्देश दे जिससे आगे होनी वाली दुर्धनाओ से बचा जा सके,,,