पुणे, एजेंसी। पुणे में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में इंग्लैंड ने भारत को 351 रन की चुनौती दी है। इस पहाड़ जैसी चुनौती की पीछा करने टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। हालांकि लड़खड़ाती पारी के बीच कप्तान विराट कोहली के बाद केदार जाधव ने भी अर्धशतक पूरा किया। खबर लिखे जाने तक भारत ने 22 ओवर में 4 विकेट खोकर 148 रन बना लिए। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 85 रन जोड़ लिए हैं।
भारत को जीत के लिए अब भी 28 ओवर में 203 रनों की जरूरत है। आउट होने वाले बल्लेबाजों में युवराज, धवन और राहुल के साथ धोनी का नाम भी जुड़ गया है। धोनी ने 6 और 15 रन की पारी खेली। इससे पहले धवन और लोकेश राहुल भी जल्द चल दिए। दोनों ओपनरों के विकेट डेविड विली ने चटकाए। इसके अलावा जेक बॉल और बेन स्टोक्स को 1-1 विकेट मिला। धवन ने सिर्फ एक रन और राहुल ने 8 रन बनाए।