नई दिल्ली, एंजेंसी। पूर्व आस्ट्रलियाई खिलाड़ी ईयान हेली ने सोमवार को कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए उनके मन में सम्मान कम हो रहा है। आस्ट्रलिया के महान खिलाड़ियो में शुमार किए जाने वाले ईयान हेली ने कहा कि विराट कोहली पर कप्तानी का दबाव दिखने लगा है। ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी मैचों की टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के व्यवहार को देखते हुए ईयान हेली ने कहा कि कोहली का व्यवहार अच्छा नहीं है और दूसरों के प्रति ज्यादा सम्मान दिखाने की जरूरत है।
मेलबर्न रेडियो स्टेशन से बात करते हुए इस महान खिलाड़ी ने कहा, ‘कोहली पर अब दबाव दिखने लगा है। मेरे मन में उनके लिए सम्मान घटता जा रहा है। कोहली सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और अंपायर का ही अपमान नहीं करते हैं बल्कि मुझे लगता है कि वो अपने खिलाड़ियों पर काफी दबाव डालते हैं। अश्विन के चेहरे को देखकर यह बात स्पष्ट भी हो जाती है।’
इयान हेली ने आगे कहा कि कोहली को अपने विरोधियों का सम्मान करना सीखना होगा। कोहली ने स्टीव स्मिथ के जा किया वो कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं था। बता दें कि इयान हेली, ऑस्ट्रेलियाई टीम में बतौर विकेटकीपर खलते थे और अपने समय के सबसे मशहूर विकेटकीपर थे।
कैसा लगा