नई दिल्ली, एजेंसी । मुस्लिम वोटों की भरमार वाले प्रदेश में हिंदुत्व का झंडा बुलंद रखने वाले योगी आदित्यनाथ CM चुने गए हैं। अब उनके सीएम चुने जाने के बाद कई लोग ये अफवाह उड़ा रहे हैं कि योगी के सीएम बनने से प्रदेश के मुस्लिम डरे हुए हैं। उनमें डर का माहौल है जबकि बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। योगी के सीएम बनने से मुसलमान भी उतने ही खुश हैं जितने की हिंदू।
मुसलमान योगी को कितना चाहते हैं ये वाक्या पढ़िए
महज पांच दिन पहले होली के मौके पर जब यूपी के भावी मुख्यमंत्री और भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ की शोभायात्रा गोरखपुर की सड़कों से निकली तो रेती के पुल पर घंटों जाम की स्थिति रही। इस जाम की वजह यह थी कि मुस्लिम समुदाय के लोग अपने सांसद का फूल माला के साथ जोरदार स्वागत कर रहे थे। जब योगी लखनऊ में विधायक दल की बैठक में शामिल थे गोरखपुर के इरफ़ान की अगुवाई में लोग उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए तोता मैनाशाह की मजार पर चादर चढ़ा रहे थे।
एक दूसरा दृश्य 2014 का है केंद्र में भाजपा सरकार बने कुछ ही दिन हुए थे जब यूपी के भावी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वो वीडियो वायरल हो गया था जिसमे उन्हें यह कहते सुना जा सकता था कि अगर कोई मुस्लिम युवक एक हिन्दू युवती से विवाह करता है तो उसके बदले में हिन्दुओं को चाहिये कि वो 100 मुस्लिम लड़कियों से विवाह करे।
कौन सी राह चुनेंगे योगी
धर्मांतरण ,हिन्दू राष्ट्र ,मुस्लिम आतंकवाद ,लव जिहाद जैसे मुद्दों पर कट्टर हिन्दूवादी तरीके से अपनी बात रखने वाले योगी आदित्यनाथ का मुख्यमंत्री बनना उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के समूची मुस्लिम बिरादरी के लिए निस्संदेह पेशानी पर बल लाने के लिए काफी है।
वो भी तब जब मुस्लिमों के एक बड़े तबके में यह बात बार बार कही जा रही है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा को मिले जबरदस्त बहुमत के पीछे मुस्लिमों के प्रति हिन्दुओं की गहरी नाराजगी एक बड़ी वजह है।
लेकिन एक ऐसे प्रदेश में जो खेती किसानी ,बिजली ,सड़क ,स्वास्थ्य ,पानी से जुडी बुनियादी समस्याओं से बुरी तरह जूझ रहा है,जहाँ किसानों और मजदूरों में कर्जदारी की समस्या लगातार बढती जा रही हो यह सवाल बार बार उठता है कि योगी आदित्यनाथ एक मुख्यमंत्री के तौर पर अपने हिंदूवादी एजेंडे को बढ़ाएंगे या फिर प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखेंगे?
इस सवाल का जवाब गोरखपुर के ही हर्ष निगम देते हैं ।वो कहते हैं कि योगी ,उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक गरीब इलाकों से आते हैं और यहाँ के लोगों के दर्द को बेहद अच्छे से समझते हैं ,जहाँ तक मैं उनको जानता हूँ वो अपनी पूरी ताकत केवल इस बात में लग देंगे कि मैं यूपी के इतिहास में का अब तक का सर्वश्रेष्ठ सीएम साबित होऊं।