सरफराज सिद्दीकी NOI।
नानपारा (बहराइच)। उत्तरप्रदेश कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र कविनगर के प्रशिक्षुओं ने नानपारा में रैली निकाल कर जगह जगह लोगों को जागरूक किया। रैली को नगर अध्यक्ष जनता पार्टी अभय मद्धेशिया एवं महामंत्री आशीष पांडे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह जागरूकता रैली नानपारा कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः प्रशिक्षण केन्द्र पर पहुँचकर सम्पन्न हुई। युवाओं के हाथ मजबूत करने के लिए सबको हुनर सबको काम की तर्ज पर निकाली गई यह रैली का उद्देश्य युवाओं को कौशल विकास की ओर आकर्षित करना है निकाली गई रैली में युवक और
युवतियां”सबको हुनर सबको काम”, “कौशल का विकास देश का विकास”, “कुशल बनो योग्य बनो” जैसे प्रेरक नारे लगा रहे थे । स्केडरा की ओर से नियुक्त सेंटर मैनेजर यासिर अरफ़ात प्रशिक्षुओं को कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते जीवन लक्ष्य को प्राप्त करने की बात बताई और सभी ने ईमानदारी से काम करते हुये देशसेवा करने का संकल्प लिया। रैली में मुख्य रूप से मेराज अशरफ, ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, रमेश चंद्र मदेशिया, पुष्पा श्रीवास्तव, मो0 आसिफ, नागेंद्र सिंह आदि लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।