कौशल विकास ट्रेनरों को बांटी गयी किताबें व किट्स………
बहराइच :(अब्दुल अज़ीज़)NOI:- युवाओं को सबल और आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत बहराइच के महिन्द्रा सेंटर पर चल रही सेल्फ इम्प्लाई टेलर,सोलर पी वी इंस्टालर असिस्टेंट,इलेक्ट्रीशियन आदि के ट्रेनरों को संस्थान की ओर से एक विशेष कार्यक्रम के माध्यम से पाठ्य पुस्तकें व पठन किट्स वितरित कराई गयी जिसमें समित शुक्ला,सना किदवई,संगीता सिंह,अभिषेक श्रीवास्तव व शौरभ चन्द्र आदि प्रशिक्षक मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार द्वारा देश के बेरोज़गार युवक युवतियों को रोज़गार के अवसर सुलभ कराने के मकसद से प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना व अन्य योजनाओं के जरिये समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है उसी के अंतर्गत बहराइच के महिन्द्रा द्वारा संचालित ट्रेनिंग्स के ट्रेनरों को मुफ़्त किताबें व किट्स उपलब्ध करायी गयीं।