28 C
Lucknow
Sunday, December 8, 2024

क्या गुजरात चुनाव की तारीख टलने वाली है?

लेकिन वो राजनीतिक भी है और चुनाव में दिलचस्पी भी रखता है. वो शादियां भी निपटाना चाहता है और वोट भी डालना चाहता है. ऐसे ही लोगों ने चुनाव आयोग से मांग की है कि वोटिंग की तारीख आगे बढ़ा दी जाए, जिससे कि वो शादियां निपटाकर वोट देने जा सकें एक अनुमान के मुताबिक गुजरात में नवंबर और दिसंबर महीने में 25 हजार से ज्यादा शादियां हैं. अगर एक शादी में 100 मेहमान भी होते हैं, तो तकरीबन 25,00,000 लोग वोटिंग की वजह से प्रभावित हो रहे हैं. टीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के लोग टूरिस्ट डेस्टिनेशन पर जाकर शादियां करते हैं, जो चार से पांच दिन तक चलती हैं. यानी किसी खास जगह पर दूल्हा और दुल्हन का परिवार जमा होता है और शादी की सभी रस्में वहीं निभाई जाती हैं. ऐसे में लोग शादियों में व्यस्त रहेंगे और चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे.

पंडितों के मुताबिक दिसंबर में 4, 5 और 10 दिसंबर को शादियों का मुहुर्त है. इन तीन दिनों में सबसे ज्यादा शादियां होनी हैं. ऐसे में लोगों को पोलिंगग बूथ तक ले जाने में खासी मशक्कत होगी. बीजेपी और कांग्रेस भी इस बात को समझ रही है, इसलिए दोनों पार्टियां इस एक मुद्दे पर एक राय हैं. दोनों ने ही चुनाव आयोग से अपील की है कि शादियों की तारीख आगे बढ़ा दी जाए. हालांकि चुनाव आयोग ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें