सीतापुर-अनूप पाण्डेय,आशीष गौड़/NOI-उत्तरप्रदेश जनपद सीतापुर के लहरपुर में 10-1-2019 को विकास ,विज़न एवं समाजवादी न्याय कार्यक्रम” मौहल्ला काजी टोला में सम्पन्न हुआ विगत वर्षों में बैठी यूपी में भाजपा सरकार के द्वारा कितने कार्य किए गए हैं और किस प्रकार से आगे कार्य किए जा रहे हैं साथ ही साथ समाजवादी पार्टी की उपयोगिता ओं के बारे में बतलाया तथा दरवाजे दरवाजे पर जाकर समाजवादी पार्टी का प्रचार प्रसार किया गया इस मौके पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष आसिफ रफी, मौलाना एज़ाज़,वज़ाहत मलिक,यूनुस क़ुरैशी, निहाल क़ुरैशी, छात्रसभा नगर अध्यक्ष समीर राइन,महेश दीक्षित, अफ़ज़ल क़ुरैशी नगर सचिव छात्रसभा, अरशद अनसरी,जावेद अंसारी नगर सचिव छात्रसभा, शाबान अहमद नगर सचिव छात्रसभा, अब्दुल हमीद सदस्य छात्रसभा, मेराज सदस्य छात्रसभा, राजा अंसारी,ज़ीशान बेग आदि लोग मौजूद रहे