Reliance Jio प्राइम सब्सक्रिप्शन की आज आखिरी तारीख है. लेकिन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से यूजर्स को प्राइम सब्सक्रिप्शन लेने में मुश्किलें आ रही हैं. वेबसाइट पर दिए Get jio prime ऑप्शन को क्लिक करने पर नया पेज लोड नहीं हो रहा है. हमने भी कई कंप्यूटर्स से वेबसाइट खोलने की कोशिश की लेकिन पेज लोड नहीं हो रहा है.
सोशल मीडिया वेबसाइट पर कई यूजर्स इसकी शिकायत कर रहे हैं. ट्विटर पर यूजर्स कह रहे हैं कि वो जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन ले नहीं पा रहे हैं. क्योंकि उन्हें एक सिस्टम एरर मैसेज मिल रहा है.
पहले रिपोर्ट्स आ रही थीं कि कंपनी सब्सक्रिप्शन की आखिरी तारीख बढ़ा सकती है . लेकिन बाद में कंपनी ने यह साफ किया कि आखिरी तारीख 31 मार्च तक ही है. ऐसे में जो यूजर्स इस उम्मीद में थे कि डेट बढ़ने के बाद सब्सक्राइब करेंगे वो अप वेबसाइट पर आ रहे होंगे. ऐसे में वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने की वजह से यह समस्या आ रही होगी. अगर कुछ घंटे ऐसा रहा तो जाहिर है कई लोग प्राइम मेंबर की सब्सक्रिप्शन नहीं ले सकेंगे. ऐसे में ये भी संभव है कि कंपनी एक या दो दिन की डेडलाइन बढ़ा दे.
Gadget360 की एक रिपोर्ट् के मुताबकि मोबाइल ऐप से भी सब्क्रिप्शन करने पर ऐसी ही समस्या आ रही है.
हालांकि वेबसाइट में आ रही इस समस्या पर Jio की तरफ से न ही कोई बयान आया है और न ही वेबसाइट पर कोई मैसेज दिया जा रहा है. खबर लिखे जाने तक वेबसाइट पर प्राइम रजिस्ट्रेशन पेज लोड नहीं हो रहा है.