Sitapur-Anoop pandey- news one india special report-I .P.S adhikari –प्रभाकर चौधरी :-आईपीएस- आरआर 2010.पिता का नाम:-पारस नाथ चौधरी.होम प्लेस:-अम्बेडकर नगर,यूपी.जन्मतिथि:-01/01/1984योग्यता:-बीएससी(फिजिक्स,केमिस्ट्री,मैथमेटिक्स)आईपीएस रैंक:-136.आईडी नंबर:-20101136.चयन की तिथि:-30/08/2010 नियुक्ति 1:-कानपुर देहात एसपी ,कानपुर देहात2:-एटीएस एसएसपी लखनऊ3:-देवरिया एसपी ,देवरिया4:-विजनौर एसपी,विजनौर5:-मथुरा एसपी
19/03/18-24/06/18 मथुरा से सीधा सीतापुर प्रभाकर चौधरी की कार्य शैली पर स्पेशल देवरिया कार्य (उ.प्र):-
जिला देवरिया में 1 मुखविर द्वारा सूचना मिली कि 1 राइस फैक्ट्री में अवैध शराब कारोबार होता है, प्रभाकर चौधरी ने अपनी सबसे पसंदीदा टीम क्राइम ब्रांच को राइस मिल मिशन पर भेज दिया
क्राइम ब्रांच ने राइस मिल में अवैध शराब कारोबार पाया ओर 2 करोड़ की शराब को 10 लाख ₹ लेकर मामला दवा दिया और प्रभाकर चौधरी को बताया कि वहाँ कोई अवैध शराब का कारोबार नही है।
मुखबिर द्वारा पुनः सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की पोल खुली ओर एसपी खुद मैदान में कूदे ओर अवैध शराब का अड्डा सीज कर अपनी गठित क्राइम ब्रांच टीम पर जांच बिठाल दी ओर शराब कारोबारियों ओर क्राइम ब्रांच टीम के बीच जो 10 लाख की सौदा हुई थी उसका वीडियो भी प्रभाकर चौधरी के हाथ लग गया।
अपने आप को फंसते हुआ देख क्राइम ब्रांच ने एसपी प्रभाकर चौधरी पर ही अनर्गल आरोप लगा दिए तब रात 11 बजे एसपी प्रभाकर चौधरी ने प्रेस वार्ता बुलाकर वो वीडियो मीडिया को दिया और पूरी टीम को सस्पेंड कर दिया। मथुरा में अपराधियो की छक्के छुटते थे एसपी प्रभाकर से अब सीतापुर में ।