अभी कुछ समय पहले की ही बात है, जब महिलाओं में जीरो फिगर पाने को लेकर एक स्पर्धा सी मच गई थी. जिसे देखो वो ही डाइटिंग करके अपना वजन कम करने पर तुली हुई थी, जिसकी वजह से कई महिलाए अपनी सेहत से खिलवाड़ करने से भी पीछे नहीं हटी। इसी तरह से महिलाओं की जांघों को भी उनकी सुंदरता का पैमाना माना जाता रहा है.
ऐसा माना जाता था कि महिलाओं के जांघों में आने वाला Gap उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगाता है. इस वजह से वो महिलाएं मोटी मानी जाती थीं जिनकी जांघों के बीच Gap नहीं है. लेकिन अब माहौल बदल रहा है, महिलाए अब खुद के शरीर की प्राकृतिक बनावट से समझौता करने के बजाय, उसे स्वीकार करने लगी हैं.कैम्पेन के तहत महिलाओं ने अपने शरीर की कुछ ऐसी ही तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कि है।
जो की आज हम आपको दिखा रहे हैं, इसमें महिलाओं ने उन सभी तरह के Beauty Parameters को खारिज किया है, जो उन्हें अपने शरीर के साथ खिलवाड़ करने की स्थिति तक पहुंचाते हैं.