लखनऊ, शैलेन्द्र कुमार। दुनिया के नंबर एक टेस्ट कप्तान कहे जाने वाले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली सभी सीनियर खिलाड़ियों के रिकॉर्डों को तोड़ते हुए नंबर वन बन गए हैं। उन्होंने अपनी दमदार बल्लेबाजी और कप्तानी के द्वारा अपने नाम कई रेकॉर्डों को किया है। अपनी कप्तानी में उन्होंने भारतीय टीम को 23 मैचों में से 15 मैचों में जीत दिलाई है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराने के साथ ही टेस्ट सीरीज में लगातार छठी टेस्ट सीरीज जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है, जिसकी शुरुआत 2015 में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हुई थी।
भारत ने ये सभी सीरीज विराट की कप्तानी में खेलीं हैं। उसने श्रीलंका को 2 -1 से, दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से, वेस्टइंडीज को 2-0 से, न्यूजीलैंड को 4-0 से और बांग्लादेश को 1-0 से हराया । इससे पहले अक्टूबर 2008 से जनवरी 2010 तक भारतीय टीम ने लगातार पांच सीरीज जीतीं थीं। 19 टेस्ट सीरीज से विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने कोई भी मैच नहीं हारा है,और इसी के साथ विराट ने कप्तान सुनील गावस्कर लगातार 18 टेस्ट मैच जीतने के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
और विराट ने लगातार चौथी सीरीज में दोहरा शतक लगाने और घरेलू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस बल्लेबाज का निखरता हुआ गेम भारतीय टीम भविष्य के लिए बहुत ही बेहतर और कारगर साबित होने वाला है। हाल ही में वनडे सीरीज और टी-20 सीरीज की कप्तानी संभालने के साथ ही इसने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 4-0 और टी-20 में 2-1 से हराते हुए भारत को जीत दिलाकर अपने भविष्य के मंसूबों को सबके सामने खोल के रख दिया है।
लेकिन इस क्रिकेट के किंग के बारे में क्या आप ये रोचक बातें जानतें हैं, अगर नहीं जानतें हैं तो हम आपको बताते हैं कि इस क्रिकेट महारथी के जीवन की कुछ खास बातें क्या हैं-
1. भारत के इस क्रिकेट महारथी का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था। इनके पिता का नाम प्रेम कोहली, माता का नाम सरोज कोहली भाई का नाम विकास और बहन का नाम भावना कोहली है। और इनकी प्रेमिका के रूप में फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को जाना जाता है जिसके साथ जल्द ही वह शादी भी करने वाले हैं।
2. बचपन में विराट को एक खास निकनेम से पुकारा जाता था जो उनके कोच अजीत चौधरी ने रखा था और वह है ‘चीकू’।
3. दिसम्बर 2006 में विराट रणजी ट्रॉफी के एक खास मैच में कर्नाटक के खिलाफ खेल रहे थे और दूसरे ही दिन उनके पिता प्रेम कोहली का निधन हो गया और अगले दिन उनका अंतिम संस्कार था। दिल्ली से खेल रहे विराट के टीम काफी ख़राब स्थिति में थी। कोच चेतन चौहान और साथी खिलाड़ियों ने विराट से घर जाने को कहा लेकिन विराट ने कहा कि वह अपनी टीम को ऐसी स्थिति में छोड़कर नहीं जायेंगे। और अगले दिन बल्लेबाजी करते हुए विराट ने 90 रन बनाये और अपनी टीम को फॉलोआन से बचाया। आउट ही विराट घर गए और उन्होंने कहा की यह रन उनके पिता को श्रद्धांजलि थे।
4. विराट ने कप्तान के रूप में 2008 में भारत को अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप जिता चुके हैं।
5. क्रिकेट का यह ‘किंग’ गरीब बच्चों का किंग बनकर ‘विराट कोहली फाउंडेशन’ नाम से संस्था भी चलाता है।
6. विराट अपने घरेलू मैच में दिल्ली की तरफ से और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर की तरफ से खेलते हैं।
7. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले विराट मध्यम गति की गेंदबाजी भी करते हैं।
8. विराट के नाम विश्वकप के पहले ही मैच में शतक लगाने रिकॉर्ड है।
9. भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 जीतें हासिल की हैं से 5 विराट के टीम में आने के बाद मिलीं हैं और 5 में से 4 में विराट ने अहम भूमिका निभाई है ।
10. 16 अक्टूबर 2013 को हुए भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच में विराट ने शतक मारकर वनडे में भारत की ओर से सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जिसमे उन्होंने 52 गेंदे खेलकर शतक लगाया था।
11 . विराट लड़कियों में इतने लोकप्रिय हैं कि उन्हें खून से लिखे लव लैटर मिलना सामान्य बात है ।
12. ‘जीक्यू ‘ नामक पुरषों से सम्बंधित एक अंतर्राष्ट्रीय मैगजीन है जिसने 2012 में विराट कोहली को “10 सबसे बेहतरीन कपड़े पहनने वाले पुरषों” में शामिल किया था। इस लिस्ट में कोहली तीसरे स्थान पर थे।
13. विराट कोहली कारों के बहुत शौक़ीन हैं उन्हें जब भी समय मिलता है वह कारों की सवारी करने निकल जाते हैं और उनके पास कई कारें हैं जिनमे दो ऑडी हैं