नई दिल्ली ,एजेंसी । हिमाचल प्रदेश में नौकरी की तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। प्रदेश के स्टाफ सलेक्शन कमीशन में क्लर्क के 119 पदों पर भर्तियां निकली हैं। उम्मीदवारों का 12वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग में 25 शब्द/मिनट की गति या हिंदी टाइपिंग में 20 शब्द/मिनट की गति आनी जरूरी है।
अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार 360 रुपये तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार 120 रुपये का आवेदन शुल्क देकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पहुंचाने की आखिरी तारीख 15 मार्च है। लेकिन लाहौल, स्पीति, किन्नौर एवं चंबा जिला के पांगी व भरमौर और शिमला जिला के द्रोद्रा कवर में सेवारत उम्मीदवार 30 मार्च, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए वेबसाइट से आवेदन पत्र के प्रारुप को डाउनलोड कर उसे भरें और शुल्क का बैंक ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर साथ में संलग्न कर नीचे दिए गए पते पर भेज दें।
आवेदन भेजने का पता:
सेक्रेटरी, हिमाचल प्रदेश स्टाफ सेलेक्शन कमीशन, हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश) – 177001